राष्ट्रीय (07/12/2013) 
मोदी ने मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी
बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कुछ मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर सांप्रदायिक हिंसा विरोधी बिल के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में मोदी ने कहा है कि वो राजनीतिक नफा-नुकसान से ऊपर उठें और केंद्र के प्रस्तावित सांप्रदायिक हिंसा विरोधी बिल का विरोध करें। उन्होंने साथ ही ये भी आरोप लगाया कि ये विधेयक राज्य सरकारों की शक्तियों में खुली घुसपैठ है। मोदी ने कहा है कि ये विधेयक समाज को बांटने का काम करेगा और धार्मिक और भाषायी पहचानों के आधार पर नागरिकों पर अलग- अलग आपराधिक कानून लागू करने के विचार को पेश करेगा। इससे लोक सेवकों का भी मनोबल गिरेगा। मोदी ने जिन मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है उनमें मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के पृथ्वीराज चव्हाण, मणिपुर के ओकराम इबोबी सिंह और मेघालय के मुकुल संगमा और अन्य शामिल हैं। इससे पहले मोदी प्रधानमंत्री को भी ख़त लिखकर सांप्रदायिक हिंसा विरोधी बिल पर अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं।
Copyright @ 2019.