राष्ट्रीय (12/12/2013) 
घोषणापत्र का अमल दृढ़ निश्चय का प्रतीक : संजय श्रीवास्तव
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने शपथ ग्रहण के दिन ही घोषणापत्र की शानदार पहल पर मुख्यमंत्री रमन सिंह को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री डॉ. रमन की जनता के प्रति गंभीर जवाबदेही को प्रदर्शित करता है। 
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 10 वर्षों के परिपक्व अनुभव के बाद तीसरी पारी की शानदार एवं जिम्मेदारीपूर्वक शुरूआत की है। 
उन्होंने कहा कि प्रथम दिन ही उन्होंने किसानों के हितों के लिए 2100 रू. प्रति क्तिंटल धान के समर्थन मूल्य के संदर्भ में पत्र भेजकर, इसी सत्र से लघुवनोपज की खरीदी का निर्णय 26 जनवरी 2014 तक, 400 से अदिक वनग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तन करने का निर्णय साथ ही अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसम्बर को खेतिहर मजदूरों को जीवन तथा दुर्घटना बीमा सुविधा की  अटल बीमा योजना के माध्यम से प्राप्त होना, साथ ही 1 जनवरी 2014 से राशनकार्ड धारकों को 1 रू. प्रति किलो की दर से प्रारंभ करने का निर्णय इस पारी की ऐतिहासिक शुरूआत है। 
भारजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार के प्रथम दिवस पर इस तरह की शुरूआत वास्तव में राजतंत्र के मुखिया की जनता के प्रति सही जवाबदेही को प्रदर्शित करता है। 
श्री श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को नई पारी की शुरूआत एवं दृढ़ निश्चय के अनुरूप जनहित की योजना को प्रारंभ करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। 
Copyright @ 2019.