राष्ट्रीय (14/12/2013) 
सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर, एकता के लिए दौड़ - रमेश बैस

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेस बैस ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई की पुण्यतिथि पर पूरे देश में आयोजित होने वाली दौड़ जिसे ''रन फॉर युनिटी अर्थात एकता के लिए दौड़ का नाम दिया गया है, उस आयोजन के लिए रायपुर में होने वाली तैयारियों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि आज भारत का जो स्वरूप दिखाई पड़ रहा है वह सरदार पटेल की दृढ़ इच्छा शक्ति से ही सम्भव हो पाया है। स्वाधीनता के समय सरदार पटेल ने छोटी-छोटी रियासतों का विलय कर देश को एक सूत्र में बांधने का अनुकरणीय कार्य किया था। भारतीय जनता पार्टी 15 दिसंबर को पूरे राष्ट्र में उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर एकता के लिए दौड़, कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक रायपुर सांसद रमेश बैस, सह संयोजक भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने तथा नगर संयोजक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं नगर निगम के सभापति संजय श्रीवास्तव होंगे। गुजरात में सरदार पटेल की 154 फीट ऊंची लौह प्रतिमा के निर्माण के लिए सारे देश से लोहा और मिट्टी एकत्र की जा रही है। छत्तीसगढ़ से भी गांव -गांव से लोहा और मिट्टी एकत्र कर गुजरात भेजने का संकल्प लिया गया। 

 इस आयोजन के नगर संयोजक तथा नगर निगम के सभापति संजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी ने भी स्वीकृति प्रदान की है, साथ ही साथ स्वस्फूर्त होकर आम नागरिक और संस्थाएं आगे आ रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक गायत्री परिवार, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी समाज, कायस्थ समाज, महाराष्ट्र मंडल, छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण समाज, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, गुजराती ब्रम्ह समाज, पार्टी दार समाज, एनआरजी फाऊण्डेशन के समस्त सदस्य, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, मुस्लिम समाज, जिला बालीबाल संघ, छत्तीसगढ़ टेनिस संघ, जिला हॉकी संघ, और जन सामान्य की भागीदारी होने की पूर्ण संभावना है। यह दौड़ सुभाष स्टेडियम से प्रात: 8 बजे प्रारंभ होकर छोटापारा, कोतवाली चौक, मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, शास्त्री चौक से होते हुए सुभाष स्टेडियम वापस पहुंचेगी।

कार्यक्रम के नगर संयोजक  संजय श्रीवास्तव ने आम नागरिकों से यह अपील की है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दें।