राष्ट्रीय (18/12/2013) 
बिजली चालित वाहनों के लिए सब्सिडी
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय बैटरी से चलने वाले नये वाहनों (चार पहियों और दो पहियों वाले) की खरीद पर केन्‍द्रीय वित्‍तीय सहायता दे रहा है और अब तक 47,000 वाहनों के लिए यह सहायता दी जा चुकी है। लेकिन अब किसी नये प्रस्‍ताव पर यह सहायता नहीं दी जा रही है, क्‍योंकि बजट राशि का उपयोग पिछले वर्षों के वायदों को पूरा करने के लिए किया जा रहा है। 
बिजली चालित वाहनों के विनिर्माताओं की सोसायटी ने हालांकि कहा है कि बिजली चालित वाहनों की बिक्री कम हो गई है, लेकिन इसका कारण केवल सब्सिडी न मिलना नहीं हो सकता। 
यह जानकारी नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉक्‍टर फारूख अब्‍दुल्‍ला ने राज्‍यसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में दी। 
श्री अब्‍दुल्‍ला ने यह भी बताया कि बड़े पैमाने पर बिजली चालित वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय ने अपने राष्‍ट्रीय बिजली चालित वाहन मिशन के अंतर्गत बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है। 
Copyright @ 2019.