राष्ट्रीय (22/12/2013) 
भाजपा ग्रामीण क्षेत्रों, अनधिकृत कालोनियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध-गोयल
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय गोयल ने आज कहा कि भाजपा ग्रामीण क्षेत्रों और अनधिकृत कालोनियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि इन क्षेत्रों के लोग 15 वर्शों के कांग्रेस कुशासन के कारण परेशनी झेल रहे हैं
जन्तर-मन्तर पर विरोध रैली को सम्बोधित करते हुये (जो दिल्ली के ओ-जोन के गांवों द्वारा आयोजित की गई) श्री विजय गोयल ने कहा दिल्ली में कोई भी सरकार हो भाजपा यह सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली के लोगों के हितों की रक्षा हो।  वास्तव में यह भाजपा द्वारा बनाये गये दबाव का ही परिणाम है कि बिजली वितरण कम्पनियों को पुनः बिजली की दरें बढ़ाने में फिर से सोचना पड़ रहा है
यह रैली भाजपा विधायक श्री रामबीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में आयोजित की गई।   श्री बिधूड़ी ओ-जोन के अंदर आने वाले गांवों और क्षेत्रों में रहने वाले हजारों निवासियों के अधिकार के लिए संघर्श कर रहे हैं।  ये क्षेत्र यमुना रिवरबेड के साथ जोड़ दिये गये हैं इस कारण यहां आवासी क्षेत्रों में भी निर्माण कार्य की अनुमति नहीं है
श्री बिधूड़ी ने कहा दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली की पूर्व कांग्रेस सरकार और केन्द्र के शहरी विकास मंत्रालय ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया है।  निर्माण के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति न होने के कारण यहां कोई भी विकास कार्य नहीं हो सकता
श्री गोयल ने कहा , दिल्ली में शहरी योजना बनाने के सभी पहलुओं पर स्पष्टता होनी चाहिए।  हमारे पास ऐसा तंत्र होना चाहिए जो पर्यावरण संरक्षण और लोगों की आश्यकताओं के बीच संतुलन बनाये रखने के लिए विद्यमान नीतियों पर निरंतर पुनर्विचार करता रहे।  दिल्ली में सबसे बड़ी समस्या यह है कि जो एजेंसियां महत्वपूर्ण निर्णय लेती हैं वे केन्द्र द्वारा नियंत्रित हैं और कांग्रेस नीत यूपीए सरकार अपना कर्तव्य निभाने में असफल रही है
श्री गोयल ने आगे कहा हाल ही में हुये विधानसभा चुनाव में दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों और अनधिकृत कालोनियों में भाजपा को अत्याधिक समर्थन प्राप्त हुआ है।  यह इस कारण हुआ कि भाजपा वह पहली पार्टी थी जिसने इन क्षेत्रों से संबंधित विशिष्ट मुद्दों पर बड़ी जनसभायें और कनवेंशन आयोजित किये।  लोगों ने हमारे प्रयास की सराहना की और हम इन क्षेत्रों में अपने प्रभाव का विस्तार और अपनी स्थिति को सुदृढ़ करने जा रहे हैं।
श्री बिधूड़ी ने कहा आवासी क्षेत्रों से ओ-जोन का टेग हटाने के लिए हमारा संघर्श तब तक जारी रहेगा जब तक कि हम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।  किसी भी पार्टी ने पुराने नियमों से प्रभावित इन लोगों का उस रूप में साथ नहीं दिया जैसा कि भाजपा ने इन लोगों का साथ दिया है।
Copyright @ 2019.