राष्ट्रीय (29/12/2013) 
बाबा गुरू घासीदास के आर्शीवाद से छत्तीसगढ़ के बेहतरी और खुशहाली के लिए काम करेंगे
बाबा गुरू घासीदास के आर्शीवाद से छ.ग. की तेजी से तरक्की हुई है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के बेहतरी और खुशहाली के लिए और काम करेंगे। बाबा गुरू घासीदास के जन्म स्थली गिरौदपुरी धाम का विकास सरकार के विगत कार्यकाल में हुआ है। आने वाले समय में गिरौदपुरी धाम का और बेहतर ढ़ग से विकास होगा। गुरू घासीदास के आर्शीवाद से प्रदेश के 56 लाख परिवारों के लिए चावल की व्यवस्था करने सफल रहें है। आज गुरू बाबा की आर्शीवाद से ही राज्य की जनता ने तीसरी बार सरकार बनाने अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि गुरू घासीदास बाबा का उपदेश आज भी प्रासंगिक है। उनका उपदेश केवल सतनामी समाज के लिए ना होकर सभी समाज के लिए है। उन्होंने कहा कि संत किसी एक समाज के नहीं होते, बाबा ने व्यक्ति और समाज की सीमा को तोड़कर एक लाईन में जीवन का उद्देश्य बताया है कि सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर ही सत्य है। उन्होंने समाजिक समरसता और मनखे-मनखे एक समान का उपदेश दिया।

Copyright @ 2019.