राष्ट्रीय (02/01/2014) 
आदर्श सोसाइटी के 22 बेनामी फ्लैट का आवंटन रद्द किया जाएगा
आदर्श घोटाले की जांच रिपोर्ट को खारिज करने वाली महाराष्‍ट्र सरकार ने कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के दखल के बाद यू-टर्न मार लिया है। गुरुवार को महाराष्‍ट्र सरकार की कैबिनेट ने आदर्श घोटाले की जांच रिपोर्ट आंशिक रूप से स्‍वीकार तो कर ली, लेकिन मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर किसी भी नेता पर कार्रवाई की गुजांइश नहीं है। उन्‍होंने पत्रकारों से कहा कि आदर्श सोसाइटी के 22 बेनामी फ्लैट का आवंटन रद्द किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि मामले में जो 12 आईएएस अधिकारी फंसे हैं, उनकी जांच होगी। इससे पहले माना जा रहा था कि रिपोर्ट स्‍वीकार किए जाने से कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्‍हाण समेत कई कांग्रेसी दिग्‍गजों की मुसीबत बढ़ सकती है। 
 
आपको बता दें कि पहले महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने जांच रिपोर्ट को सिरे खारिज कर दिया था। उनका कहना था कि कैबिनेट में सर्वसम्‍मति से फैसला लिए जाने के बाद उन्‍होंने जांच रिपोर्ट को खारिज किया, लेकिन पांच दिन पहले कांग्रेस के मुख्‍यमंत्रियों की बैठक के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि उनकी निजी राय है कि घोटाले की जांच रिपोर्ट को खारिज किए जाने के फैसले पर फिर से विचार किया जाना चाहिए। 
Copyright @ 2019.