राष्ट्रीय (02/01/2014) 
सब डिविजनल मजिस्ट्रेट रैन बसेरों की हालत पर रिपोर्ट सौंपेंगे
कड़कती सर्दी में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर लोगों की सुध लेने के लिए दिल्ली भर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट रात भर सड़कों पर घूमेंगे। आम आदमी पार्टी की सरकार ने आदेश दिया है कि रात को शहर भऱ में दौरा कर सारे एसडीएम रैन बसेरों की हालत और वहां रहने को मजबूर लोगों की समस्याएं को जाने और चार जनवरी की सुबह तक रिपोर्ट सौपे कि शहर में कितने और नए रैन बसेरे बनाने की जरूरत है।

इसके अलावा दिल्ली में अगले तीन-चार दिनों में टेंट निर्मित सभी रैनबसेरों को पोर्टा केबिन रैन बसेरों में तब्दील कर दिया जाएगा। आज एक प्रेस कांफ्रेस में अरविंद केजरीवाल ने टेंट के सभी रैनबसेरों को पोर्टा केबिन रैन बसेरों में तब्दील किए जाने और 45 नए रैनबसेरों को बनाए जाने का ऐलान किया।

अरविंद ने बताया कि पूरे काम में मंत्री और विधायक भी रात को दौरा करेंगे ।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कड़ाके की इस ठंड में टेंट से बने रैनबसेरों में लोग बड़ी मुश्किल हालात में गुजर बसर कर रहे हैं। इसके अलावा बड़ी तादाद में ऐसे भी लोग हैं जो खुले आसमान के नीचे सोने को विवश हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में कई ऐसे जगह है जहां झुंड के झुंड लोग खुले में सो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन जगहों की पहचान की जा रही है। इस बाबत सभी एसडीम को निर्देश दिए गए हैं कि वे रात को पूरे शहर का दौरा कर इन जगहों की पहचान करें और 4 जनवरी तक रिपोर्ट सौंपें।

उन्होंने कहा कि एनजीओ आश्रय अधिकार अभियान ने 45 ठिकाने ऐसे बताए हैं जहां लोग खुले में सो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने विधायकों और कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लेगी। और, इन सभी जगहों पर पोटा केबल के नए 45 रैनबसेरे बनाए जाएंगे।
Copyright @ 2019.