राष्ट्रीय (02/01/2014) 
सोलन के पुराने बस अड्डे पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका भाजयुमों कार्यकर्ताओं नें
प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर वकामुल्ला के साथ संबंधों और पैसे के लेन देन को लेकर छिड़ी चिंगारी ने प्रदेश की राजनीति में गर्माहट भर दी है। इस मामले को लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तेवर तल्ख करते हुए सोलन के पुराने बस अड्डे पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका और नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की। इस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए करीब 5 भाजयुमो कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया और पुलिस थाना ले जाकर कुछ देर रखने के बाद धारा 109 के तहत कोई कार्रवाई ना करते हुए रिहा कर दिया गया।

भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव भरत साहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा वकामुल्ला से पैसे लेने के मामले में कोई भी सफाई पेश नहीं की गई कि किस कारण से पैसे लिए गए थे। उन्होंने कहा कि नैतिकता के तौर पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।.......भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी विवेक डोभाल ने कहा कि शांतिपूर्वक ढ़ग से प्रदर्शन करने के लिए प्रशासन के पास अनुमति लेने गए थे लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली, जिस कारण उन्हें बिना अनुमति के ही प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आरोपी को सजा दिए जाने की बजाए पुलिस ने बेवजह उन्हें हिरासत में ले लिया।.............. लोकसभा चुनावों से ठीक पहले प्रदेश में मुख्यमंत्री के विरुद्ध उठी चिंगारी कहीं शोला ना बन जाए और आगामी चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ जाए। कांग्रेस के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं है। 

Copyright @ 2019.