राष्ट्रीय (08/01/2014) 
भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली सरकार आज जारी करेगी हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए केजरीवाल सरकार आज हेल्पलाइन नंबर जारी करने वाली है......इस नंबर पर भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं....आप ने चुनाव प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार का मुद्दा जोर शोर से उठाया था...सरकार की इस पहल को चुनावी वादों से जोड़कर देखा जा रहा है...आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल सरकार सख्त जनलोकपाल कानून लाने की भी तैयारी कर रही है.,...इस कानून के तहत दागी पाए जाने पर नेता से लेकर बड़े अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की व्यवस्था की जाएगी........दो दिन पहले ही एक निजी चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए कुछ घूसखोर अफसरों और कर्मचारियों को बेनकाम किया था....भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड में लंब अरसे के बाद बड़े पैमाने पर तबादले किए गए.....सरकार के हेल्पलाइन नंबर पर कितनी शिकायतें दर्ज होती हैं और दर्ज शिकायतों पर किसी तरह की कार्रवाई होगी.....इस पर सबकी नजरें टिकी होंगी....
Copyright @ 2019.