राष्ट्रीय (11/01/2014) 
परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क में कमी करने का निर्णय लिया
राज्य सरकार ने अपने घोषणा पत्र के एक बड़े वायदे को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं (प्रवेश एवं भर्ती परीक्षाओं) में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क में कमी करने का निर्णय लिया है। विधानसभा चुनाव 2013 के घोषणा पत्र में यह वायदा किया गया था कि व्यापम की प्रतियोगी परीक्षाओं में अन्य पिछड़े वर्गों के परीक्षार्थियों को अनुसूचित जाति-जनजाति के समान परीक्षा शुल्क की सुविधा दी जाएगी। इस घोषणा पर अमल करने के साथ-साथ राज्य सरकार ने सभी वर्गों के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क कम करने का फैसला किया है। आगामी वर्ष 2014-15 में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं में आवेदकों को परीक्षा शुल्क में 33 प्रतिशत से 56 प्रतिशत तक और भर्ती परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क में 31 प्रतिशत से 54 प्रतिशत तक विशेष छूट मिलेगी।
Copyright @ 2019.