राष्ट्रीय (11/02/2014) 
जनलोकपाल बिल पारित करने को लेकर तनातनी
कांग्रेस और केजरीवाल सरकार के बीच बिना केंद्र सरकार से मंजूरी लिए जनलोकपाल बिल पारित करने को लेकर तनातनी दिख रही है...लेकिन कांग्रेस सूत्रों की मानें तो केजरीवाल सरकार इतनी आसानी से नहीं गिरेगी...कांग्रेस मान रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले टकराव बढ़ाकर सरकार गिराने के बाद केजरीवाल खुद को शहीद के रूप में पेश करेंगे...केंद्र सरकार के उच्चतम सूत्रों ने साफ कर दिया कि केजरीवाल को दिल्ली से भागने का मौका इतनी आसानी से नहीं दिया जाएगा....इसी के तहत दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कानून मंत्रालय से नए सिरे से राय मांगी है...केजरीवाल ने तय कर लिया है कि वह स्वराज और दिल्ली जन लोकपाल बिल शुक्रवार को विधानसभा में पेश करेंगे...अगर उनका रास्ता रोका गया तो वह अपना इस्तीफा सौंप कर विधानसभा बर्खास्त करने की सिफारिश कर देंगे... सूत्र बताते हैं कि केजरीवाल इस मामले पर अपने रुख से हटने को तनिक भी तैयार नहीं...केंद्र सरकार के सूत्र बताते हैं कि केजरीवाल सरकार को अभी लोकसभा चुनाव से पहले गिराने में पार्टी को कोई फायदा नहीं दिख रहा...इसलिए बिल को पेश करने और पास करने की इजाजत दी जा सकती है... हालांकि इसके बाद जब वह राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा तो इसे नामंजूर कर दिया जाएगा...
Copyright @ 2019.