राष्ट्रीय (26/05/2014) 
केंद्र में मोदी सरकार के गठन का व्यापारियों ने किया स्वागत
देश भर के व्यापारियों के शिखर संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स ने श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एन डी ए सरकार के गठन को देश की राजनीती में एक बड़ा सकारात्मक परिवर्तन बताते हुए कहा की देश के क्षत .विक्षत अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने तथा सभी वर्गों के बृहद विकास की दिशा में यह एक नए युग की शुरुआत है ! कैट ने उम्मीद जताई है की घरेलू व्यापार में आमूल.चूल परिवर्तन लाना भी नई सरकार की प्राथमिकता में अवशय शामिल होगा !

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने श्री नरेंद्र मोदी को देश के 6 करोड़ से अधिक व्यापारियों का पूर्ण सहयोग का भरोसा देते हुए कहा की देश भर के तमाम व्यापारी मोदी सरकार के गठन को भारतीय अर्थव्यवस्था में एक बड़े परिवर्तन का संकेत मान रहे हैं जो विभिन्न मंत्रालयों के पुनर्गठन से साफ़ दिखाई देता है ! यह श्री मोदी का एक बड़ा सकारात्मक कदम है ! ष् श्री मोदी के इस निर्णय को हम भारत को तीसरी दुनिया के देशों से निकालकर सारे विश्व में एक बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने की ओर उठने वाले कदम के रूप में देखते हैं उन्होंने उम्मीद जताई की नई सरकार आर्थिक तरलता उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाते हुए पब्लिक सेक्टर बैंकों के 6 लाख करोड़ से ऊपर के नॉन परफार्मिंग अस्सेस्ट् को वसूलने की दिशा में तुरंत कदम उठाएगी वहीँ दूसरी ओर तीव्रता से बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए भी प्रभावी कदम उठाये जाएंगे !

श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने यह भी उम्मीद जताई है की व्यापारियों से बातचीत करते हुए घरेलू व्यापार को और अधिक सक्षम एवं प्रतियोगी बनाने के लिए सरकार आवश्यक कदम उठाएगी वहीँ दूसरी ओर विभिन ज्वलंत मुद्दे जिसमें गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट जी एस टी को जल्द लागू करनाए घरेलू व्यापार पर लागू सभी प्रकार के कानूनों की पुनर्समीक्षाए छोटे व्यापारियों के लिए अलग से वित्तीय संरचनाए कर प्रणाली का सरलीकरणए फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट पर पुनर्विचारए रिटेल व्यापार को आधुनिक ओर उच्च तकनिकी बनाना सरकार की वरीयता सूची में होंगे !
Copyright @ 2019.