राष्ट्रीय (28/05/2014) 
हिमाचल परिवहन मंत्री ने घायलों का कुशलक्षेम पूछा
परिवहन मंत्री श्री जी.एस. बाली ने आज इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज शिमला जाकर गत दिवस ठियोग के समीप हुई बस दुर्घटना के घायलों का कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

श्री जी.एस. बाली ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों को श्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

परिवहन मंत्री ने इससे पूर्व आज ठियोग के समीप दुर्घटना स्थल का दौरा भी किया ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जानकारी प्राप्त की जा सके। उन्होंने इस अवसर पर निर्देश दिए कि परिवहन निगम की एक तकनीकी समिति गठित की जाएगी, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि इस समिति में टाटा मोटरर्ज का एक विशेषज्ञ भी शामिल होगा ताकि दुर्घटना के संभावित कारणों की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि इस दिशा में उपमण्डलाधिकारी नागरिक की अध्यक्षता में एक समिति पहले ही जांच कर रही है।

उन्होंने कहा कि परिवहन निगम के सभी कर्मचारी विशेषकर चालक विषम परिस्थितियों में बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं और निगम सभी चालकों को श्रेष्ठ प्रशिक्षण उपलब्ध करवाता है।

श्री जी.एस. बाली ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा प्रदेश सरकार एवं पथ परिवहन निगम के लिए सर्वोपरि है और निगम का यह प्रयास है कि यात्रियों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

Copyright @ 2019.