राष्ट्रीय (29/05/2014) 
रायपुर कोरबा इंटरसिटी एक्सप्रेस पुन: चलाने डीआरएम को ज्ञापन
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में 29 मई गुरूवार को रायपुर-कोरबा इंटरसिटी एक्सप्रेस को पुन: शुरू करने अपर मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। साथ ही एक्सप्रेस को जल्द शुरू करने के लिए केन्द्रीय रेल मंत्रालय को भी ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रेषित की गई है।   
जिलाध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने बताया कि रायपुर-कोरबा इंटरसिटी एक्सप्रेस को तीन महीने ट्रायल बेस पर चलाने के बाद रेलवे ने इस एक्सप्रेस को अचानक बंद कर दिया है। जबकि रायपुर कोरबा इंटरसिटी एक्सप्रेस में अच्छी संख्या में यात्री गण सफर कर रहे थे। वहीं एक्सप्रेस का समय उपयुक्त होने से सभी वर्ग  जैसे छात्र, शासकीय व प्राईवेट  कर्मचारी, व्यापारी, कामकाजी महिलाएं आदि प्राथमिकता के आधार पर इस ट्रेन का उपयोग कर रहे थे। अब अचानक एक्सप्रेस को बंद किये जाने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका भारतीय जनता पार्टी घोर विरोध और निंदा करती है। जनहित की दृष्टि से यह रेलगाड़ी छत्तीसगढ़वासियों के लिए अत्यन्त आवश्यक है। श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों में रेल सुविधा के मामले में छत्तीसगढ़ की घोर उपेक्षा होती रही है। जिससे भी छत्तीसगढ़ के लोगों में जबरदस्त रोष देखने को मिला है। वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन सबसे अधिक आय देने वाला जोन है। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ के साथ ऐसी उपेक्षा बर्दाश्त से बाहर है। जिस पर रेल विभाग को गंभीरता के साथ चिंतन करने की आवश्यकता है। यदि रायपुर-कोरबा इंटरसिटी एक्सप्रेस को जल्द पुन: चालू नहीं कराया गया तो भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतर उग्र आंदोलन करने को को मजबूर होगी।  
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री आशीष अग्रवाल, भाजपा जिला मंत्री गोपी साहू, मुकेश शर्मा, बिन्दू महेश्वरी, जिला प्रचार प्रसार मंत्री सत्यम दुवा भाजपा मंडल अध्यक्ष-नवीन शर्मा, मुरारी अग्रवाल, संजय सिंह, त्रियंबंक सोनटेके, आशीष त्रिपाठी,विशेष विद्रोही बघेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
Copyright @ 2019.