राष्ट्रीय (06/06/2014) 
वित्त मंत्री से मिले वीरभद्र सिंह, प्रदेश के वित्तीय मामलों पर चर्चा


मुख्य मंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेतली से भेंट कर प्रदेश के विभिन्न वित्तीय मामलों पर चर्चा की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत आबंटन प्रक्रिया, उत्तरी-पश्चिमी हिमालयी राज्यों में अधोसंरचना विकास के लिए रणनीति, औद्योगिक प्रोत्साहनों का विशेष पैकेज, अनुदानयुक्त हेलिकाॅप्टर सेवाएं और राज्य में रेल नेटवर्क का विस्तार आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

श्री वीरभद्र सिंह ने केन्द्रीय वित्त मंत्री का कार्यभार संभालने पर श्री जेतली को बधाई दी। उन्होंने केन्द्र प्रायोजित योजनाओं जैसे सर्व शिक्षा अभियान, मध्यांतर योजना, इंदिरा आवास योजना, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एम्बूलैंस सेवा आदि के अंतर्गत समान आबंटन का मुद्दा उठाया।

मुख्य मंत्री ने योजना आयोग के 12वें पंचवर्षीय योजना दस्तावेज के अंतर्गत दर्शाए गए सड़क अधोसंरचना, रेलवे और हवाई अड्डों के विस्तार के लिए विस्तृत कार्यनीति  के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पूर्व-पश्चिमी हिमालयी राज्यों के लिए इस प्रकार की कोई कार्यनीति नहीं बनाई गई है। हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियां काफी कठिन हैं और साधन बहुत सीमित हैं, इसलिए वित्त मंत्रालय को प्रदेश की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

श्री अरूण जेतली ने मुख्य मंत्री द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों को गम्भीरतापूर्वक सुना और राज्य को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने पारिस्थितिकीय संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर के संरक्षण के लिए प्रदेश के लोगों के प्रयासों की सराहना की।

अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्य मंत्री के प्रधान सचिव श्री वी.सी. फारका, प्रधान वित्त सचिव श्री श्रीकांत बाल्दी, और प्रधान आवासीय आयुक्त श्री पी.सी. धीमान भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

Copyright @ 2019.