15/06/2014 केदारथ घाटी हादसे को एक साल पुरा---
उतराखंण्ड की केदार घाटी को महज एक साल
ही पुरा हुआ है मगर एक साल पुरे होने के बाद भी यहा नर कंकालो का मिलना अभी भी
जारी है। पिछले साल 16 जून को हुए इस हादसे में लगभग 3500 लोगो की जाने गई। 4600
से ज्यादा लोगो के मकान पानी के उस महा जलजले में बह गये जिसने पुरे देश के हिला
के रख दिया था। प्रशाशन और उतरा
खण्ड सरकार की अब पोल खुलती दिखाई दे रही है ।दावे तो बहुत किये मगर अब
रा
ज्य सरकार की नाकामिया दिखाई देती नजर आ रही है।