राष्ट्रीय (16/06/2014) 
कोषागार में प्रमाण पत्र जमा करवाएं पेंशनधारक
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने राज्य सरकार के सभी पेंशनधारकों/पारिवारिक पेंशनधारकों से आग्रह किया है कि वे अपने जीवन प्रमाण पत्र, पारिवारिक पेंशनधारक पुनर्विवाह प्रमाण/नॉन मैरिज प्रमाण पत्र, पारिवारिक पेंशनधारक जन्म तिथि प्रमाण पत्र, पुनर्रोज़गार/गैर रोज़गार अथवा रोज़गार प्रमाण पत्र तथा वे पेंशनधारक जो करदाता श्रेणी में शामिल हैं, अपनी पैन संख्या की प्रति जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि आवश्यक प्रमाण पत्र एक जुलाई, 2014 से 20 अगस्त, 2014 तक समीप के कोषागार कार्यालय में जमा करवाएं जा सकते हैं।
Copyright @ 2019.