राष्ट्रीय (17/06/2014) 
छत्तिसगढ में 18 जून को सुदर्शन जी के जन्मदिन पर व्याख्यान माला का आयोजन
रायपुर। श्री सुदर्शन प्रेरणा मंच रायपुर द्वारा 18 जून, बुधवार को शाम 6 बजे मेडिकल कॉलेज सभागार, रायपुर में  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक  स्व. के.सी. सुदर्शन जी के जन्मदिवस पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया है। व्याख्यान का विषय 'वैश्विक समस्या में भारत की भूमिका है। मुख्य वक्ता, वरिष्ठ पत्रकार, प्रखर चिंतक श्री मुजफ्फर हुसैन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे श्री रामदत्त जी क्षेत्र प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. रमन सिंह मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन शामिल होंगे। इस अवसर पर विश्व संवाद केंद्र द्वारा निर्मित स्व. सुदर्शन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित एक वृत्त चित्र का लोकार्पण और प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस फिल्म का आज एक साथ रायपुर समेत पांच शहरों में लोकार्पण-प्रदर्शन किया जायेगा।
 कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रवि श्रीवास ने बताया कि प्ररेणा मंच का उद्देश्य स्व. सुदर्शन के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है। सरसंघचालक रहे सुदर्शन जी प्रख्यात विद्वान और इंजीनियर थे। उनके द्वारा स्वदेशी को बढ़ावा, जैविक खेती, गैर परंपरात ऊर्जा स्रोत, जल संरक्षण, हिन्दी भाषा के क्षेत्र में किये गये कार्यों का स्मरण करना प्ररेणा मंच का ध्येय है। श्रीवास ने कहा कि सुदर्शन जी के विचारों के अनुरूप स्वदेशी तकनीकों के अधिकाधिक इस्तेमाल के लिए माहौल तैयार करने हेतु भी यह मंच प्रतिबद्ध है। रायपुर में ही जन्में पूर्व सरसंघचालक की स्मृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ही इस मंच का गठन किया गया है। स्व. सुदर्शन के संस्मरणों पर आधारित एक स्मारिका का प्रकाशन भी मंच द्वारा किया गया है, जिसका विमोचन भी इस कार्यक्रम में आज किया जाएगा।  

Copyright @ 2019.