राष्ट्रीय (18/06/2014) 
संसद का बजट सत्र 7 जुलाई से शुरू होने की संभावना
 संसद का बजट सत्र 7 जुलाई से शुरू हो सकता है जिसके करीब एक माह तक चलने की संभावना है। यह सत्र 6 अगस्त तक चलेगा। इस बाबत बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, सत्र के पहले सप्ताह के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण, रेलवे बजट और आम बजट संसद में पेश किये जाने की संभावना है। दोनों ही बजट को जुलाई अंत तक संसद की मंजूरी दिलवाने की जरूरत है।  

सत्र की शुरुआत 7 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण के साथ होगी। 8 जुलाई को रेल बजट और 10 जुलाई को आम बजट पेश किया जा सकता है। दोनों ही बजट को जुलाई अंत तक संसद की मंजूरी दिलनी जरूरी है, क्योंकि लोकसभा द्वारा पारित लेखानुदान की अवधि जुलाई अंत तक समाप्त हो जाएगी।

Copyright @ 2019.