राष्ट्रीय (19/06/2014) 
भाजपा सरकार की राषन कार्ड सत्यापन की कार्ययोजना
    रायपुर/19 जून 2014, भाजपा सरकार द्वारा राशन कार्ड सत्यापन की कार्यायोजना घोषित किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार का यह दोहरा चरित्र है। एक ओर सत्यापन के लिये 31 जुलाई तक की कार्यक्रम की घोषणा की जाती है वहीं दूसरी ओर हितग्राहियों को जून माह के राशन से भी वंचित किया जा रहा है। राशन कार्ड सत्यापन के लिये जारी किये नये दिश-निर्देषों के तहत राशन कार्ड सत्यापन का जुलाई अंत तक कार्ययोजना बनाई गयी है। राशन दुकानों में जून माह में राशन लेने के लिये पाने वाले हितग्राहियों से कहा जा रहा है कि राशन कार्ड सत्यापन के बाद ही राशन दिया जायेगा। ऐसी समस्या पूरे प्रदेश मे राशन कार्डधारकों को आ रही है। मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना का राशन कार्डधारी राशन के लिये दुकानों में चक्कर लगा रहे हैं। केन्द्र में भाजपा की सरकार बनते ही गरीबों के मुंह का निवाला छीना जा रहा है, विकास की बात करते एवं प्रदेश के पीडीएस सिस्टम पर स्वयं अपनी पीठ थपथपाने वाली सरकार का दोहरा चरित्र जनता के बीच बेनकाब हो गया है। बार-बार सत्यापन के नाम पर गरीबों राषन कार्डधारियों को परेशान करने के साथ इस योजना का मखौल बना दिया है। आज प्रदेष की गरीब जनता जिनका जनादेश प्राप्त करने की आड़ में सस्ता चांवल देने की घोषणा कर दी गई थी राशन कार्ड बढ़ाये तो गये लेकिन इस योजना पर अमल करने में भाजपा सरकार के पसीने छुट रहे है। सच तो यह है अब राज्य और केन्द्र में भाजपा की ही सरकार हैं। राशन कार्ड सत्यापन की कार्ययोजना से इससे जनता के बीच भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है। विधायक पाटन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल के भी पाटन विधानसभा क्षेत्र के राषन कार्डधारियों ने इस आशय की षिकायत की और संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसकी पुष्ठि की है।
Copyright @ 2019.