राष्ट्रीय (20/06/2014) 
मोदी सरकार ने दिया नया झटका

अच्छे दिन लाने के वादे के साथ सत्ता में आई मोदी सरकार ने देश की जनता को महंगाई का जबरदस्त झटका दिया है.  सभी श्रेणियों के यात्री किराये में 14.2 प्रतिशत और माल भाड़े में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि की है. किराये भाड़े में यह बढ़ोतरी 25 जून से प्रभावी होगी.

रेलवे की किराया वृद्धि के बारे में आज की घोषणा के तहत इस बारे में 16 मई के फैसले को ही बहाल किया गया है. तब लोकसभा चुनाव परिणाम आने के दिन किराया वृद्धि की घोषणा की गई थी लेकिन तुरंत उस पर अमल को रोक दिया गया था.

बढ़े किराये पर रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने दलील दी है कि मुझे मजबूरी में अंतरिम बजट का प्रस्ताव लागू करना पड़ा. ये अंतरिम बजट यूपीए सरकार का था।
Copyright @ 2019.