राष्ट्रीय (23/06/2014) 
दुर्लभ जातियो की चिडियो को तस्करी कर लेजाने वाला गिरफ्तार
क्यूबा एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया क्योंकि वो अपनी पैंट में 66 जिंदा चिड़ियों को सिलकर ले जा रहा था. आदमी तस्करी के मकसद से इन चिड़ियों को ले जा रहा था.
अमेरिका के लिए फ्लाइट लेने पहुंचे इस आदमी को कस्टम अधिकारी ने उस समय रोका जब उन्हें उसकी पैंट में कुछ विचित्र किस्म का उभार देखा गया. जब उस आदमी की तलाशी ली गई तो पता चला कि उसने अपनी पैंट में दुर्लभ प्रजाति वाली 66 चिड़ियों को सिल रखा था.

कस्टम अधिकारी हर्मोगेन्स योन्सिवर ने बताया, 'जब हमने उसे पकड़ा तो वो झूठ बोलने लगा कि वो कबूतर ले जा रहा है. उसने कहा जो मेरे पास है वो एक कबूतर है जो मैं अपने ग्रैंडसन के लिए ले जा रहा हूं. और आगे बढ़ने लगा.'

अधिकारी ने आगे बताया, 'लेकिन उस आदमी को मजबूर किया गया कि वो अपनी पैंट उतरावाकर चेकिंग करवाए. चेकिंग के दौरान हमने देखा कि उसने अपनी पैंट में छोटी-छोटी चिड़िया छिपा रखी हैं.'

सभी चिड़िया दुर्लभ प्रजाति की थीं और संभवत: वो शख्स उन्हें चुराकर ले जा रहा था. खबरों के मुताबिक शख्स से अभी भी पूछताछ जारी है.

Copyright @ 2019.