राष्ट्रीय (24/06/2014) 
मोदी ने कहा सभी मंत्रालयो का फेसबुक,ट्वीटर एकाउंट जरूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों को निर्देश जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रालयों से कहा गया है कि हर मंत्रालय अपना सोशल मीडिया सेक्शन हो. सूत्रों के मुताबिक ज्वाइंट सेकरेट्री स्तर के अफसरों से मंत्रालय के ट्विटर हैंडल और फेसबुक अकाउंट को कम से कम पंद्रह दिनों में सुपरवाइज करने को कहा गया है.
गौरतलब है कि मोदी के इस निर्देश से पहले ही गृह मंत्रालय ने अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था. वहीं पीएमओ का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट मनमोहन सिंह की सरकार के वक्त से ही मौजूद है. हालांकि मोदी के आने बाद पीएमओ ने फेसबुक पर भी अपना अकाउंट बना लिया है.

इसके अलावा मोदी सरकार के ज्यादातर मंत्री भी पहले से ही ट्विटर और फेसबुक के जरिए अपने-अपने मंत्रालयों के फैसले और दैनिक घटनाक्रमों की जानकारी साझा करते रहे हैं.

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया का बेहतरीन इस्तेमाल किया था.


Copyright @ 2019.