राष्ट्रीय (24/06/2014) 
कांग्रेस में अपनी उपेक्षा से मानसिरक संतुलन खो चुके हैं जोगी: उपासने
रायपुर। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस नेता जोगी पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि   जनता को गुमराह करने अनर्गल बयान देने के पहले जोगी पूर्ववर्ती कांग्रेस के कार्यकाल में लिए गए निर्णयों को याद कर लें। सौ दिन में महंगाई कम करने का वादा कर सत्ता में आने वाली यूपीए सरकार ने सैकड़ों बार महंगाई बढ़ाने का रिकार्ड कायम किया है। प्रदेश की भाजपा सरकार के गरीबों के लिए बनाई गई कमल विहार योजना के संबंध में कहा  कि जोगी अपने सुझाव अपने पास ही रखें। जनता के हितैषी बनने वाले कांग्रेस के नेताओं का काला सच जनता के सामने आ चुका है और वह अब किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। 
उपासने ने कहा कि वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार और घोटालों की कांग्रेस गठबंधन सरकार को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है और भाजपा पर भरोसा करते हुए जनादेश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूरी आस्था जताते देश की बागडोर सौंपी है। जोगी जी की याददाश्त शायद कमजोर है क्योंकि उन्हें यह भी याद नहीं है कि पूर्व रेलमंत्री खडग़े ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलकर बताया था कि पिछले दस सालों से रेलवे ने न तो कभी किराया बढ़ाया है और न ही माल भाड़े में वृद्घि की है। हालात यह है कि रेलवे को हर दिन करोड़ों रुपये का घाटा हो रहा है। अत: किराया बढ़ाना जरूरी है। मोदी सरकार ने तो पूर्व रेलमंत्री के निर्णय को लागू कर लोगों को बेहतर रेल सुविधा दिलाने के साथ ही रेलवे की खस्ताहालत को सुधारने का काम किया है। मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही यह भी स्पष्ट किया था कि देश की आर्थिक और सुरक्षा मामले में कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। अब तक तो मोदी सरकार के मंत्री पूर्व यूपीए सरकार के फैसलों का अध्ययन करते हुए देश हित में निर्णय ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार का काम क्या है, यह केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को जोगी न बताएं । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को मालूम है कि किस वक्त उन्हें क्या करना है। केंद्र की भाजपा सरकार देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के साथ ही देश की आंतरिक और बाहृय सुरक्षा पर पूरा फोकस कर रही है। साथ ही महंगाई को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। निजीकरण के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए श्री उपासने ने कहा कि देश की जनता जानती है कि निजीकरण करने और देश को गुलाम बनाने रिटेल में एफडीआई लाने का प्रयास कांग्रेस सरकार ने किया था और जनता ने उस पार्टी को बुरी तरह से नकार दिया है। 
उन्होंने जोगी को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार के मुखिया डॉ. रमन सिंह ने जिस तरह से नवोदित छत्तीसगढ़ को शिखर तक पहुंचाया है उससे कांग्रेस के नेता हतप्रभ हैं। अनर्गल आरोप लगाकर राजनीति करने वाले कांग्रेस के नेता अब अपने अस्तित्व को बचाने अखबारों का सहारा लेने विवश हैं। आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ की छवि तेजी से उभरते हुए राज्य के रूप में बनी है। जोगी शासन काल में जिस तरह किसानों का उत्पीडऩ किया गया था। जिस तरह उनके धान को सड़ाया जाता था, उसे अगर स्मरण कर ले तो जोगी कभी धान का मुुद्दा नहीं उछालते। सच तो यह है कि रमन सिंह जी की सरकार ने किसानों का एक-एक दाना धान खरीद कर उन्हें बोनस देने के साथ ही 24 घंटे के अंदर भुगतान किया है। भाजपा सरकार का संकल्प है कि छत्तीसगढ़ को हर हाल में देश का सिरमौर राज्य बनाया जाए।
श्री उपासने ने कहा कि श्री जोगी का सारा कैरियर झूठ, छल और प्रपंच से भरा रहा है। लोकसभा चुनाव में मुंह की खाने के बाद भी वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हर बार आधारहीन उलजुलूल बयान देना श्री जोगी ने अपनी आदत बना ली है। सच तो यह है कि कांग्रेस में जोगी बुरी तरह उपेक्षित कर दिए गए हैं। हाल ही में उन्हीं की पार्टी के सांसद तक ने जोगी के बयान को झूठा बताया है। श्री उपासने ने कहा कि अब भी श्री जोगी को हार के परिणामों से सबक लेकर समाजसेवा के कार्यो में खुद को व्यस्त कर लेना चाहिए। देश और प्रदेश की राजनीति में अब श्री जोगी जैसे लोगों की दाल नहीं गलने वाली है। पहले वे खुद को अपनी ही पार्टी में फिर से स्थापित करने की चिंता कर लें। देश व प्रदेश के मुखिया को शासन चलाना अच्छी तरह आता है।  
Copyright @ 2019.