राष्ट्रीय (27/06/2014) 
गाज़ियाबाद में आम का फेस्टिवल

गाज़ियाबाद में आम का फेस्टिवल चल रहा है ! आज से इस फेस्टिवल की शुरात हुई ! गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में स्वर्ण जयंती पार्क में देश भर से आये आम के व्यापारी अलग अलग किस्म के आम लाये हैं जिनको यहाँ रखा गया है ! लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाला आम नमो आम है जिसकी बिक्री काफी हो रही है  ! इसके अलावा एक आम है जो सौ रूपए का एक है ! इस फेस्टिवल की शुरुआत गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण ने की ! गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के वी सी ने भी इस मौके पर आम का स्वाद लिया ! वही इस मौके पर आम उगाने में माहिर करिमुल्लाह को सम्मानित किया गया ! करीमउल्ला को आम उगाने को लेकर पद्मश्री अवार्ड भी मिल चूका है !उन्होंने एक ही बागान तीन सौ से ज्यादा किस्म के आम उगाये हैं ! आम को देखने और चखने आने वाले शौकिनो का यहाँ ताँता लगा हुआ है !

 
Copyright @ 2019.