राष्ट्रीय (01/07/2014) 
दोषी पाए गए 104 व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज Чखाद्य आपूर्ति आयुक्त.

दिल्ली के उपराज्यपाल ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को आवश्यक बस्तुओं के ज़माखोरों एवं कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने का आदेश दिया है. उपराज्यपाल महोदय के इस निर्देश का पालन करते हुए विभाग ने खाद्य एवं आपूर्ति के सहायक आयुक्तों के नेतृत्व में खाद्य आपूर्ति अधिकारियों, निरीक्षकों और दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों वाली 52 दलों/दस्तों का गठन किया. इन दस्तों द्वारा राजधानी में प्याजआलूदालखाद्य तेलखाद्य तेल के बीजसहित आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरों के खिलाफ शहर भर में छापेमारी की जा रही है और छापे की यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रहेगी. यह जानकारी खाद्य आपूर्ति विभाग के आयुक्त श्री सज्जन सिंह यादव ने आज दी. 

 

आयुक्त (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति) श्री सज्जन सिंह यादव ने बताया कि विभाग द्वारा गठित निरीक्षण दस्तें ने अब तक दिल्ली के कुल 549 परिसरों पर छापेमारी की है. आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 और लीगल मेट्रोलोजी एक्ट, 2009 के उल्लंघन के लिए 10व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज कराया है. गौरतलब है कि दिल्ली के ज़माखोरों के खिलाफ यह दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है. गत 19 जून को भी विभाग ने ज़माखोरों के खिलाफ अभियान चलाया था, जिसमे 532 परिसरों पर छापेमारी के उपरांत 42 व्यापारियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955  के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. श्री यादव ने आगे कहा कि  जमाखोरी करने वाले या उपभोक्ताओं को धोखा देने अथवा अन्य कदाचार में लिप्त किसी को भी बक्शा नहीं जायेगा.

 

छापे की कार्रवाई राजधानी के जिन क्षेत्रों में किया गयावे हैं: - बुराड़ी आजादपुर मंडीवजीरपुर शकूर बस्ती,शालीमार बागनरेलारोहिणीसमयपुरजहांगीर पुरीमंगोलपुरीहरि नगरतिलक नगरजनक पुरीविकासपुरी,कालकाजीबदरपुरतुगलकाबादसंगम विहारआंबेडकर नगरमहरौलीछतरपुरबिजवासननजफगढ़पालमद्वारका,मटियालाउत्तम नगरदिल्ली कैंट.ओखलागोविंदपुरीसदर बाजारबल्लीमारानमटिया महलकरोल बागपटेल नगर,गाजीपुरकिचड़ीपुर , झीललक्ष्मी नगरत्रिलोकपुरीलक्ष्मी बाई नगरसरोजनी नगरआईएनए मार्केट एवं मालवीय नगर आदि.

  

विभाग द्वारा आयोजित छापे और मुकदमों का जिलेवार विवरण निम्न प्रकार हैं: -

 

जिला

परिसर की संख्या, जिनमे छापेमारी की गयी

दर्ज मुकदमों की संख्या

उत्तर

40

21

दक्षिण

40

10

दक्षिण पश्चिम

80

10

पश्चिम

52

15

उत्तर पश्चिम

67

8

सेंट्रल

60

9

नई दिल्ली

56

8

पूर्व

78

16

नॉर्थ ईस्ट

76

7

संपूर्ण

549

104

 

खाद्य एवं आपूर्ति आयुक्त ने बताया कि छापेमारी के दौरान बारह हज़ार क्विंटल दाल एवं चावल के अबैध स्टॉक पाया गया. इस अबैध स्टॉक को विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया  और आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955  के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया. उपराज्यपाल महोदय ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आयुक्त को आगे भी छापामारी जारी रखने के निर्देश दिया और आवश्यक बस्तुओं की ज़माखोरी सहित कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा.

Copyright @ 2019.