राष्ट्रीय (03/07/2014) 
अमित शाह को जेड प्लस सुरक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी बीजेपी महासचिव अमित शाह को 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा संबंधी खतरे की आशंका के आधार पर यह फैसला किया गया है.
गौरतलब है कि अमित शाह लोकसभा चुनाव की जीत में अहम रणनीतिकार थे और अगले पार्टी अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं.

अब उनकी सुरक्षा में कम से कम 40 सुरक्षाकर्मी होंगे. खतरे की आशंका के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है. हर वक्त उनके चारों ओर एमपी-5 बंदूकों से लैस एनएसजी कमांडोज का दस्ता होगा और उनके घर पर भी हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. देश भर अमित शाह जहां भी जाएंगे, उन्हें उच्च श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी.

अब तक अमित शाह गुजरात पुलिस के सुरक्षा घेरे में चलते थे. गौरतलब है कि अमित शाह गुजरात के गृह मंत्री रह चुके हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी माने जाते हैं. 
Copyright @ 2019.