राष्ट्रीय (11/07/2014) 
बेजबरूआ समिति ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी
पूर्वोत्‍तर परिषद के सदस्‍य श्री एम.पी. बेजबरूआ की अध्‍यक्षता वाली समिति और इसके अन्‍य सदस्‍यों ने आज अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी। मंत्रालय की ओर से गृह राज्‍यमंत्री श्री किरेन रिजिजु ने रिपोर्ट प्राप्‍त की और बताया कि रिपोर्ट पर प्राथमिकतापूर्वक प्रक्रिया चलाई जाएगी।

यह समिति फरवरी, 2014 में गठित की गई थी। यह पूर्वोत्‍तर राज्‍यों से आये लोगों की विभिन्‍न समस्‍याओं पर आधारित थी, जो देश के विभिन्‍न भागों, विशेषकर महानगरीय क्षेत्रों में रहते हैं। इस समिति से सरकार द्वारा उठाये जाने वाले कदमों के बारे में समुचित सुधारात्‍मक उपायों के बारे में भी सुझाव मांगे गये थे।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्‍त अधिकारी श्री एम.पी. बेजबरूआ इस समिति के अध्‍यक्ष थे और इसके सदस्‍यों में भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्‍त अधिकारी श्री एच.डब्‍ल्‍यू.टी सईम, श्री अलेमटेम्‍सी जमीर, श्री तापे बागड़ा और श्री पी.भरत सिंह शामिल थे। दिल्‍ली पुलिस के संयुक्‍त आयुक्‍त और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री रॉबिन हिबू समिति की सहायता के लिए गृह मंत्रालय की टीम में शामिल थे।
Copyright @ 2019.