राष्ट्रीय (11/07/2014) 
सिलेंडर में लगी आग, जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदे
उत्तर पूर्वी दिल्ली के कबीर नगर इलाके में रसोई गैस के सिलेंडर में उस समय आग लग गई जब खाना बनाने के लिए गैस को खोला गया , काफी देर से गैस लीक होने से सिलेंडर में तेजी से आग को पकड लिया और देखते ही देखते पूरी रसोई से मकान में आग फैलने लगी ,घर में मोजूद परिवार जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगा उसी दौरान घर में मोजूद आरिफ उम्र २० साल और जाहिद उम्र ४० साल मकान की दूसरी मंजिल से नीचे कूद गए , हादसे में जाहिद को गंभीर चोट आई है उसे जी टी बी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ...आग लगते ही आस पास के लोग जमा हो गए और आग को भुझाने की कोशिश की भी ,मोके से ही फायर को आग की सुचन दी गई , लेकिन लोगो का आरोप है की करीब एक घंटे के बाद फायर की गाड़ी मोके पर पहुची तब तक स्थनीय लोगो ने आग पर काबू पा लिया था , अगर फायर की गाड़िया समय से मोके पर पहुच जाती तो हो सकता था की आग पर जल्द काबू पा नुक्सान को कम किया जा सकता था ...
Copyright @ 2019.