राष्ट्रीय (13/07/2014) 
मुश्किलों से हारने वाला हीरो नहीं होता-अक्षय कुमार
पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार की रूटीन इमेज दर्शकों को बोर कर रही थी। उनकी फिल्में बॉस आफिस पर बर्फ की तरह ठंडी साबित हो रही थीं और उनका औसत कलेक्शन लगातार घटता जा रहा था। दर्शकों के बीच अक्षय की मांग न के बराबर रह गई थी। पिछला साल अक्षय कुमार के लिए खासा खराब रहा। उनकी केवल स्पेशल 26 ही हिट रही। ’वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा और बॉस नहीं चलीं।
यदि 47 साल के हो चुके अक्षय कुमार का रवैया निर्माता-निर्देशकों के प्रति सहयोगात्मक न होता तो शायद अब तक उनका पैकअप हो चुका होता। बॉलीवुड में कुछ मेकर्स ऐसे हैं जो सिर्फ अक्षय के साथ फिल्में बनाना पसंद करते हैं। काम के प्रति उनका जो समर्पण भाव है, उसकी वजह से बड़े बैनर उन पर लगातार मेहरबान रहे।
अक्षय कुमार ने एक्शन फिल्मों से कैरियर की शुरूआत करते हुए  काॅमेडी और इमोशनल किरदारों मे भी खासा रंग जमाया। उन्होंने ’राउडी राठौड़’ के साथ एक्शन में वापसी की। अक्षय उस फिल्म में सलमान की नकल करने के बावजूद कामयाब हुए।
ए.आर.मुरूगदास के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की ’होलीडे’ में अक्षय के अपोजिट मेन फीमेल लीड में सोनाक्षी सिन्हा नजर आईं जिनके साथ अक्षय की यह चैथी फिल्म है। इसमें अक्षय कुमार ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया है। फिल्म में उनकी चाल ढाल, एक्शन इमोशन सब कुछ लाजवाब है। फिल्म के जबर्दस्त हिट होने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं।
लगता है कि ’होलीडे’ के साथ अक्षय कुमार का अच्छा वक्त फिर लौट आया है। एक लंबे अरसे बाद बाॅक्स आॅफिस, अक्षय पर मेहरबान होता नजर आ रहा है। अक्षय अपने कैरियर में हर किसी से कुछ न कुछ सीखते रहे। इस वजह से आज दर्शकों में अक्षय कुमार की एक अच्छे एक्टर और एक अच्छे इंसान की छवि है।
एक्टिंग के साथ ही साथ अपने प्रोडक्शन हाउस में व्यस्त रहने के कारण अक्षय कुमार, शाहरूख, सलमान या आमिर की तरह फिल्मों के प्रमोशन के लिए ज्यादा वक्त नहीं दे पाते। मीडिया के साथ अक्षय की कभी नोंक-झोंक नहीं होती। मीडिया के साथ उनके काफी अच्छे संबंध रहे हैं।
अक्षय कुमार की इट्स एंटरटेनमेंट 8 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें उनकी नायिका तमन्ना भाटिया हैं। यह एक टोटल कॉमेडी है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बैंकाक में हुई है। फिल्म को साजिद फरहान ने निर्देशित किया है। ए.आर.मुरूगदास के निर्देशन में बन रही ’पिस्टल’ है। इसमें अक्षय के अपोजिट फिर एक बार सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी।
राधाकृष्ण के निर्देशन में बन रही गब्बर करन जौहर की पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही गुटका में करीना कपूर, इमरान हाशमी और अर्जुन कपूर हैं। भूल भुलैया 2, हेराफेरी 4 और शौकीन का रीमेक अक्षय की आने वाली प्रमुख फिल्में हैं। प्रस्तुत हैं अक्षय कुमार से की गई बातचीत के मुख्य अंशः-
’बॉस’ की नाकामी के बाद आप काफी निराश हुए थे। अब हॉलीडे को मिल रहे अच्छे रिस्पोंस के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं
मैं पिछले 23 साल से इस इंडस्ट्री में हूं। इस दौरान मेरे कैरियर में अनेक बार ऐसे अवसर आये जब मुझे नाकामी का सामना करना पड़ा लेकिन मैं कभी भी अपना आत्म विश्वास कमजोर नहीं पड़ने देता बल्कि हर हार से कोई न कोई सबक हासिल करने की कोशिश करता हूं। उसे आप हीरो कैसे कह सकते हैं जो किसी मुश्किल के सामने हार मान जाए।
47 साल की उम्र में आप पूरी तरह फिट और चुस्त-दुरूस्त नजर आते हैं। इसके लिए आप क्या करते हैं
थोड़ा बहुत वर्कआउट करता हूं, बस, इसके अलावा कभी कुछ खास नहीं करता। शुक्र है कि अब तक मेरी हड्डियों ने जवाब नहीं दिया है। मुझे लगता है कि पूरी तरह अनुशासित होना मेरे फिट होने की सबसे बड़ी वजह है। यदि आप नेचर द्वारा तय किये नियमों के प्रति वफादार हैं और उनका कड़ाई के साथ पालन करते हैं, तब निश्चित ही आप लंबे समय तक चुस्त दुरूस्त बने रह सकते हैं।
एक एक्टर के साथ अब आप एक मंजे हुए बिजनेसमैन बन चुके हैं। बॉस में जबर्दस्त घाटा झेलने के बाद आपने हॉलीडे का निर्माण कमाई के इरादे से किया और कामयाब रहे
मैं पिछले कुछ समय से फिल्म बना रहा हूं, इसलिए इससे इन्कार नहीं किया जा सकता कि मैं अब एक बिजनेसमैन भी हूं लेकिन मेरे लिए सिनेमा सिर्फ बिजनेस नहीं है। मैने होलीडे सिर्फ कमाने की खातिर नहीं बनाई बल्कि इसलिए बनाई क्योंकि इसमें आतंकवाद को लेकर एक संदेश है। आप मेरे द्वारा बनाई गई कोई फिल्म देख लीजिए। उसमें ऑडियंस के लिए कोई न कोई मैसेज अवश्य होगा।
सिंह इज किंग की कामयाबी से प्रेरित होकर अब आप प्रभु देवा निर्देशित फिल्म सिंह इज ब्लिंग में फिर से सिख का किरदार निभाने जा रहे हैं। क्या
ऑडियंस आपको फिर से उसी रूप में पसंद करेगी
इस फिल्म का निर्माण हमारी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इसमें मैं जिस सिख व्यक्ति का किरदार निभा रहा हूं, वह सिंह इज किंग के किरदार से बिल्कुल अलग तरह का होगा। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को  मेरा यह किरदार अवश्य पसंद आयेगा और फिल्म हर कसौटी पर अच्छी साबित होगी।
अक्सर कहा जाता है कि आप अंदर से जिस तरह के हैं, ऊपर उससे अलग तरह के दिखने की कोशिश करते हैं। आप पर सहयोगी कलाकारों को परेशान करने के आरोप लगते रहते हैं। इन आरोपों में कितना दम  है?
मैं अंदर और बाहर बिल्कुल एक जैसा हूं। मैं जैसा भी हूं, उससे अलग खुद को साबित करने की कोशिश मैने कभी नहीं की। मेरी कोशिश कभी किसी को परेशान करने या नीचा दिखाने की नहीं रही। मेरी ईमानदारी की वजह से ऊपर वाला भी मुझ पर मेहरबान रहा है। मैं खुद को लकी मानता हूं कि आज तक मैं कभी किसी मुसीबत में नहीं फंसा। मैं खुद नहीं समझ पा रहा हूं कि इस तरह के आरोप मुझ पर क्यों लगाए जाते हैं।
को-स्टार के साथ प्यार की पींगें बढ़ाने के मामले में आप काफी मशहूर रहे हैं। आपकी वह इमेज आपकी वैवाहिक जिंदगी में कलह का कारण बन चुकी है। कहा जा रहा है कि अब आपके अपोजिट किस फिल्म में कौन हीरोइन होगी, इस बात का फैसला आपकी बीवी ट्विंकल करती हैं
शादी के पहले मेरी इमेज चाहे कैसी भी रही हो लेकिन अब मैं पूरी तरह गंभीर हूं। अपने काम में बिजी रहने के बावजूद काम से फुर्सत पाते ही मैं अपना सारा समय बीवी बच्चों को ही देता हूं। मेरी को स्टार्स का चयन न मैं करता हूं और न मेरी बीवी करती है। यह काम प्रोडयूसर डायरेक्टर का होता है और वे ही करते हैं।
शादी के बाद से बॉलीवुड में ट्विंकल की वापसी को लेकर अटकलें लगाई जाती रही हैं लेकिन उन्हें आपके साथ शादी करने की सबसे बड़ी सजा यह मिली कि न चाहते हुए भी उन्हें एक्टिंग से संन्यास लेना पड़ा
ट्विंकल परिवार की जिम्मेदारी उठाकर पूरी तरह खुश हैं। इस वजह से उन्होंने सिल्वर स्क्रीन से दूरी बना ली है। मैंने इस मामले में उन्हें कभी रोका टोका नहीं है। उन्होंने खुद अभिनय से किनारा किया है। यदि वे वापसी करना चाहें, तब मैं उन्हें पूरा सहयोग और समर्थन दूंगा। सुभाष शिरढोनकर (अदिति)

Copyright @ 2019.