राष्ट्रीय (19/07/2014) 
संचेती और अदानी जैसो को रेवड़ी की तरह बांटे कोल ब्लाक-- कांग्रेस
छत्तीसगढ़ में कोयला संकट और बिजली संकट के लिये मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा 10 वर्षो में ऊर्जा मंत्री एवं खनन मंत्री के रूप में अपनायी गयी गलतनीतियो और बड़ी-बड़ी गड़बडि़यों को जिम्मेदार ठहराते हुये कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कोयला ब्लाकों के बंदरबांट के लिये भाजपा सरकार के द्वारा अपनाई गयी गलतनीति और भ्रष्टाचार के लिये छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा सरकार को तो कभी माफ कर ही नहीं सकती है। छत्तीसगढ़ के स्थानीय उद्योगों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिये दिये गये भटगांव कोल ब्लाक को भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के सहयोगी अजय संचेती की फर्म एसएमएस को सौपकर भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ की कोयला जरूरतों को अनदेखी किया गया। छत्तीसगढ़ की बिजली कंपनी को विद्युत उत्पादन आवष्यकता की पूर्ति के लिये आबंटित परसा ब्लाक कोल माईंस को भाजपा सरकार ने अदानी समूह को पिछले दरवाजे से सौप दिया, खनिज मंत्री रमन सिंह की इसी बंदरबांट और चहेतों को उपकृत करने की नीति के कारण प्रदेष के बिजली संयंत्रों के सामने कोयले का गंभीर संकट पैदा हो गया है। राज्य के अपने कोटे का कोल ब्लाक यदि राज्य की ऊर्जा उत्पादन कंपनियों के पास होता तो राज्य के सामने यह संकट नहीं पैदा होता। जब एनडीए की सरकार 1998 में सत्ता में आयी थी तब कोयले का उत्पादन 306.5 टन था जो 5 वर्षों तक एनडीए की सरकार रहने के बाद घट कर 249.87 मिलियन टन हो गया था। यूपीए की सरकार में कोयले का उत्पादन लगभग दुगुना बढ़कर 492 टन हुआ जो यूपीए की सरकार में 2013-14 में बढ़कर 565 टन हो गया। केन्द्रीय कोयला मंत्री द्वारा इस बारे में दिये जा रहे आंकड़े गलत एवं भ्रामक है। यूपीए सरकार के समय विपक्ष की छत्तीसगढ़ राजस्थान और पष्चिम बंगाल की राज्य सरकारों ने न केवल केन्द्र सरकर के द्वारा कोयला आबंटन में रोड़े अटकायें बल्कि बड़ी-बड़ी गड़बडि़यां भी की जिसका परिणाम आज छत्तीसगढ़ और पूरा देष भुगत रहा है। अपने भ्रष्टाचार अपनी गड़बडि़यो अपनी राज्य सरकारो द्वारा फैलायी अराजकता, संचेती और अदानी जैसो को कोल ब्लाक देकर की गयी अनियमितताओं के लिये भाजपा ही जिम्मेदार है। अपनी अपराधों के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराकर भाजपा उल्टा चोर कोतवार को डांटे की कहावत को चरितार्थ करती है।
Copyright @ 2019.