राष्ट्रीय (19/07/2014) 
कांग्रेस नें कहा हेलमेट के नाम से अवैध वसूली बंद हो
रायपुर/19 जुलाई 2014। हेलमेट के नाम पर यातायात विभाग दो पहिया वाहन चालकों से मनमानी कर अवैध वसूली करने में जुटा हुआ है। हेलमेट नहीं लगाना लापरवाही हो सकती है पर अपराध नहीं है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता महेन्द्र छाबड़ा ने कहा है कि अपराध तो यातायात विभाग कर रहा है, सिपाही दो पहिया वाहन चालको की चाबी छीनकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के पास डांट फटकार कर पेश करता है, यह पूरी तरह जनता के साथ अन्याय है। यदि यातायात विभाग अपने विभाग के मूल काम को पूरा ईमानदारी से करें तो राजधानी की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चाक-चैबंध और सुधर सकती है। पर यातायात विभाग राजधानी में अनेक स्थानों पर सुनोयोजित तरीके से ऊपर से मिले टारगेट को पूरा करने में जुटा रहता है। शहर के कई चैक-चैराहो मे 10-12 सिपाहियों की टोलियों अवैध वसूली के लिये प्रतिदिन बनाई जाती है। जो पूरे दिन का टारगेट करने तक कार्य करती है। यदि यही टोलियां विभागीय कार्य ईमानदारी से यातायात सुधारने की दिषा में कार्य करें तो शहर की अव्यवस्थित यातायात पूरी तरह सुधर जायेगी। दो पहिया वाहन चालको से बदतमिजी तथा डाट-फुटकार झुमा-झटकी के अनेक मामले प्रकाष में आये हैं जिसमें सिपाही जानबूझकर गाली-गलौच और दुव्र्यवहार करते हैं और उसकी आड़ में अवैध वसूली नियमों का हवाला देकर की जाती है। कांग्रेस मांग करती है कि दो पहिया वाहन चालको को बेवजह परेषान न किया जायें और अवैध वसूली नागरिकों की प्रताड़ना तथा बेइज्जती तत्काल बंद होनी चाहिये।

Copyright @ 2019.