राष्ट्रीय (21/07/2014) 
भाजपा का ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने ऑनलाइन सदस्यता अभियान आरंभ किया है, इसमें ऐसे लोग जो व्यस्तता के चलते चाह कर भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने से वंचित रह जाते थे उनके लिए ऑनलाईन के माध्यम से पार्टी से जुडऩे का यह अच्छा अवसर है। प्रदेश भाजपा के लिए वेबसाईट्स bjpcg.com में जाएँ या फिर लिंक www.bjp.org/join-the-party में सीधे जाकर सदस्यता ली जा सकती है। सदस्यता के साथ ही व्यक्ति संगठन के किस इकाई व मोर्चा/प्रकोष्ठ से जुड़कर काम करना चाहता है अपनी इच्छा व्यक्त कर सकता है ।
भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दीपक म्हस्के ने बताया की पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली अपार सफलता में भाजपा कार्यकर्ताओं के अहम योगदान के साथ-साथ सोशल नेटवर्किंग साईट्स के माध्यम से लोगों ने बीजेपी के राष्ट्रवादी विचारों को आगे बढाने में अपना अहम योगदान दिया, उनकी भी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। ऐसे लोगों को अब बीजेपी से जोडऩे का हमारा लक्ष्य है। साथ ही आज के इस दौर में बीजेपी से जुडऩे की इच्छा रखने के बाद भी जो लोग सदस्यता ग्रहण करने से वंचित रह जाते है उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए संगठन के निर्देशानुसार यह ऑनलाइन सदस्यता प्रारंभ की गई है। इस प्रक्रिया के दौरान पार्टी ज्वाइन करने इच्छुक व्यक्ति क्रेडिट कार्ड, डेबिट, नेट बैंकिंग के माध्यम से पार्टी फंड में पांच रुपए सदस्यता शुल्क का भुगतान कर सदस्यता ग्रहण कर सकते है साथ ही चेक के माध्यम से भी भुगतान की सुविधा प्रदान की गई है।
श्री म्हस्के ने बताया की बीजेपी की इस ऑनलाइन अभियान को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। खासकर युवा वर्ग बीजेपी से जुडऩे उत्साहित नजर आ रहा है। देश में सुशासन, विकास और सुरक्षा के हमारे एजेंडे को सभी वर्गों ने स्वीकार किया है। बीते विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी आईटी सेल ने हाईटेक प्रचार किया, जिसका सकारात्मक नतीजा हमें देखने को मिला था। लोकसभा चुनाव के मिशन 272+ के लिए  अपने ऑनलाइन प्रचार के माध्यम से लोगों को जोडऩे हम सफल हुए थे।
Copyright @ 2019.