राष्ट्रीय (22/07/2014) 
भूपेश बघेल को अविलंब गिरफ्तार करें: भाजपा
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को गिरफ्तार करने की मांग की है। प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के राजनीतिक इतिहास में कांग्रेस के सर्वाधिक अशिष्ट, अमर्यादित और अलोकतांत्रिक अध्यक्ष भूपेश बघेल को विधानसभा अध्यक्ष के विरूद्घ गरिमाविहीन टिप्पणी करने तथा सार्वजनिक रूप से पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व करने के अपराध में अविलंब गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
श्री सवन्नी ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का स्थान देश की मर्यादित तथा लोकतंत्र की भावना के अनुरूप कार्य करने वाली संस्था के रूप में स्थापित हो गया है। विगत 14 वर्षों में छत्तीसगढ़ विधानसभा ने देश में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है। जाहिर है कि इस मुकाम पर पहुंचाने में आज तक पदासीन सभी विधानसभा अध्यक्षों की महती भूमिका रही है। वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष भी विधायी परंपराओं के अनुरूप अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। सवन्नी ने कहा कि श्री बघेल सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं। सदन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने का दायित्व इन पर भी है, लेकिन उसके उलट उन्होंने सदन की गरिमा को ठेस ही पहुंचाया है, विधायी परंपरा को गंभीर छति पहुंचाने का अक्षम्य कृत्य किया है। इस कृत्य के लिए उन पर निश्चित ही कठोर कार्यवाही होना चाहिए। श्री सवन्नी ने कहा कि यह खेद का विषय है कि अपनी डूबती साख को बचाने तथा दलगत राजनीति के चलते कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल सड़कछाप राजनीति कर रहे हैं। भाजपा यह मांग करती है कि सदन की गरिमा को नुकसान पहुंचाने के अपराध में श्री बघेल पर अविलंब यह कार्यवाही की जानी चाहिए। 
Copyright @ 2019.