राष्ट्रीय (22/07/2014) 
शहर की निचली बस्तियों, कालोनियों में भरा पानी, सभापति का सघन निरीक्षण
रायपुर। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से इन दिनों शहर के निचले हिस्से की बस्तियां और कालोनियां में लबालब पानी भर गया है। वहीं पानी की सही निकासी नहीं होने से नाली व नाले का गंदा पानी बारिश के पानी के साथ मिलकर घरों में घूसने लगा है। साथ ही अव्यवस्थित निकासी की वजह से ही संबंधित क्षेत्रों में आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो चुका है। डूबान क्षेत्रों में जन-जीवन अस्त व्यस्त हो जाने और नागरिकों को हो रही भीषण समस्या की सूचना पर नगर निगम सभापति संजय श्रीवास्तव ने मंगलवार निगम के अधिकारियांे , कर्मचारियों के साथ डुबान क्षेत्रों का पैदल घूमते हुए सघन निरीक्षण किया। सभापति ने पंचशील नगर, गायत्री नगर, अवंती विहार, राजातालाब सहित लगभग एक दर्जन क्षेत्रों का निरीक्षण गल्ली-गल्ली घूमकर नागरिकों के घरों के अंदर जाकर किया। निरीक्षण की वस्तुस्थिति को देखते हुए श्री श्रीवास्तव ने निगम अधिकारियों को तत्काल पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही खुद भी नालों के समीप जाकर में जाकर निगम अधिकारियों को निकासी की समुचित व्यवस्था करने के लिए तरकीब भी सुझाया। सभापति श्री श्रीवास्तव ने संबंधित क्षेत्रों के लोगों से सीधे संवाद करते हुए आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द निकासी की समुचित व्यवस्था हो जाने से गल्ली, मोहल्लों में भरा पानी उतर जायेगा। इस मौके पर जोन क्रमांक 3 के जोन आयुक्त राजेश नायडु, कार्यपालन अभियंता हरेन्द्र साहू, उपयंत्री योगश व निगम कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।     
Copyright @ 2019.