राष्ट्रीय (22/07/2014) 
भाजपा लोकतांत्रिक अधिकारों का सम्मान करना सीखे: कांग्रेस
रायपुर दिनांक 23 जुलाई 2014। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि राशन कार्ड सत्यापन और हजारों गरीबों को राशन कार्ड के निरस्तीकरण के कारण भाजपा निरूतर हो गयी है। भाजपा नही चाहती है कि राशन कार्ड पर बहस हो और गरीबों की बात उठे। भारतीय जनता पार्टी नही चाहती है कि छत्तीसगढ़ की विधानसभा में जनहित से जुडे मुद्दे राशन कार्ड सत्यापन, बिजली की दरो में वृद्धि, धान का समर्थन 2100 रूपये और 300 रूपये का बोनस, पीलिया जैसे संक्रामक बीमारी, बढते भ्रश्टाचार जैसे विषयों पर चर्चा हो। भाजपा की सरकार जनहित से जुडे इन ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है। विद्युत विभाग से फर्जी अनुबंध, लोक आयोग की जांच के आदेश और जिलाधीश  द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के फैसलों के विपरित दिये गये आदेषों जैसी बातों को लेकर कांग्रेस विधायक दल के द्वारा विधानसभा के अध्यक्ष खिलाफ अविष्वास प्रस्ताव लाया गया है। कांग्रेस विधायक दल द्वारा लाये गये अविष्वास प्रस्ताव के संकल्प के षब्दों को ही सदन में कहा गया है। अविष्वास प्रस्ताव लाना और उस अविष्वास प्रस्ताव के शब्दों को सदन में कहा जाना हर सदस्य का लोकतांत्रिक अधिकार है। भूपेश  बघेल ने कहा है कि भाजपा को लोकतांत्रिक अधिकारों परंपराओं का सम्मान करना सीखना चाहिये। जो प्रस्ताव में लिखित में दिया गया है वही बाते मैने सदन मे कही है विधायी प्रक्रिया के तहत विधानसभा में संकल्प प्रस्तुत करने के लिये दिये गये प्रस्ताव के सदन में उल्लेख को लेकर भाजपा के द्वारा खड़ा किया जा रहा विवाद अलोकतंात्रिक है। दिनांक 21 जुलाई 2014 को प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश  बघेल, नेताप्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव और सभी कांग्रेस विधायकोे के हस्ताक्षर से विधानसभा अध्यक्ष के प्रति अविष्वास पद से हटाने हेतु संकल्प प्रस्तुर करने हेतु प्रस्ताव रखा है जिसमें कहा गया है कि यह सदन छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष के प्रति अविष्वास व्यक्त करती है। यही बात तो सदन में मैने कही है।  
Copyright @ 2019.