राष्ट्रीय (25/07/2014) 
चीन ने कहा अरूणाचल और कशमीर हमारा


रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने चीन से साफ-साफ कह दिया है कि अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा हैं.
अरुण जेटली ने लोकसभा में कहा कि अरुणाचल प्रदेश में करीब 90,000 वर्ग किलोमीटर पर चीन अपना दावा कर रहा है. उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में चीन ने लगभग 38,000 वर्ग किलोमीटर कब्जा कर रखा है.'

इसके अलावा पाकिस्तान ने गैरकानूनी रूप से कश्मीर का 5,180 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र चीन को दे दिया है. उन्होंने कहा, 'तथ्य है कि अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर भारत के अभिन्न व अविभाज्य अंग हैं. इस सच्चाई से चीन को कई मौकों पर स्पष्ट तरीके से अवगत कराया गया है.'

गौरतलब है‍ कि हाल ही में चीन ने एक नया नक्‍शा जारी करके विवाद पैदा करने की कोशिश की है. इस नक्‍शे में कश्‍मीर व अरुणाचल प्रदेश के कुछ भागों को चीन ने अपने देश के हिस्‍से के रूप में दिखाया है. हालांकि भारत ने चीन को करारा जवाब पहले ही भेज दिया है.


Copyright @ 2019.