राष्ट्रीय (31/07/2014) 
भूपेश बघेल हैं गरीबों के दुश्मन-भाजपा
रायपुर। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक शिवरतन शर्मा ने भूपेश बघेल द्वारा प्रेस कांफे्रंस के माध्यम से राज्य की पीडीएस योजना की आलोचना को गरीब विरोधी मानसिकता का परिचायक बताया है। श्री शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल न्यायालय में जाने की बात कह कर राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं। न्यायालय जाकर गरीबों के मुंह से निवाला छिनना चाहते हैं ताकि मरणासन्न कांग्रेस पार्टी को नगरीय निकाय चुनाव में जिंदा कर सके। दरअसल भूपेश बघेल गरीबों की उन्नति, विकास और बेहतरी नहीं चाहते हैं, इसीलिये छत्तीसगढ़ की पीडीएस योजना को जिसे मा. सुप्रीम कोर्ट, अनेक अर्थशास्त्री तथा तत्कालीन केन्द्र की यूपीए सरकार के मंत्रियों  तक ने प्रशंसा करते हुए इसे अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय बताया है। ऐसी विकासोन्मुखी योजना, जिससे छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों का भला हो रहा है, उसे कानूनी दांव-पेंच के माध्यम से उलझाने का प्रयत्न करना, भूपेश बघेल की दुर्भावना को दर्शाता है। 
श्री शर्मा ने भूपेश बघेल के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वे जन विकास के कार्यों में बाधक न बनें तथा जनता द्वारा विधानसभा और लोकसभा चुनावों के संकेतों को समझे अन्यथा आगामी नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश से कांग्रेस का नामोनिशान तक साफ हो जाएगा। 
Copyright @ 2019.