राष्ट्रीय (31/07/2014) 
प्रदेश सरकार से इस्तीफे की मांग यानी 'कांग्रेस की नई नौटंकी- भाजपा
रायपुर। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार से इस्तीफा मांगने को नई नौटंकी करार देते हुए कहा कि राशन कार्ड मामले को चारा घोटाले से बड़ा बताने वाले कांग्रेसी नेता केंद्र की यूपीए सरकार में लाखों लाख करोड़ के घोटालों पर क्यों मौन रहे? प्रदेश के गरीबों के लिए खाद्य सुरक्षा कानून सबसे पहले छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने ही लागू किया जबकि केंद्र में लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेसी इसे लागू नहीं करा पाए। छत्तीसगढ़ और उससे जुड़ें मुद्दों को नजरअंदाज करनेे और वोट बंैक की राजनीति करने वाले कांग्रेसियों का काला सच सामने आ चुका है। छत्तीसगढ़ की जनता को बरगलाना, झूठ बोलना और वादखिलाफी करने वाले कांग्रेसियों को प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। 
उन्होंने कहा कि गरीबों के राशन कार्ड के नाम पर फर्जी राशन कार्ड और एक परिवार में एक से अधिक राशन कार्डो को निरस्त कर रही है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रख रही है कि कोई भी अपात्र गरीबों के राशन कार्ड  के जरिए लाभ न उठा सके। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने संकल्प लिया है कि कोई भी पात्र हितग्रही अपने हक का राशन पाने से वंचित न रहे। राशन कार्डों की जांच करने वाले अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि वे राशन कार्डो की जांच पूरी निष्पक्षता से करते हुए उनके राशन कार्डों का सत्यापन करें। दावा-आपत्ति के जरिए पात्र हितग्राहियों को ही राशन कार्ड दें। उपासने ने  कहा कि पीडीएस प्रणाली को पारदर्शी बनाने के साथ ही उसके सफल  क्रियान्वयन करने की कोशिश हर हाल में कामयाब होगी। 
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता मुद्दाविहीन होकर अब झूठ, प्रपंच और अनर्गल आरोपों को सहारा लेते हुए प्रदेश सरकार को बदनाम करने का षडय़ंत्र रच रहे हैं। सामने नगर निगम और पंचायत चुनाव को देखकर कांग्रेसी अपने वजूद को बचाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। अब राशन कार्ड और किसानों के बोनस और धान के समर्थन मूल्य को लेकर सड़कों पर हो-हल्ला कर रहे हैं। उन्होंने उल्टे सवाल किया है कि कांग्रेसी बताएं कि जब केंद्र में उनकी सरकार थी तो वे कितनी बार धान का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने और बोनस राशि में वृद्घि कराने के लिए क्या प्रयास किए जबकि राज्यमंत्री के पद पर कांग्रेस के एकमात्र सांसद डॉ. चरण दास महंत थे और तो और  प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। अब प्रदेश के साथ ही केंद्र से भी कांग्रेस का सफाया हो गया है तो वे अब अपनी जमीन तलाश रहे हैं।
Copyright @ 2019.