राष्ट्रीय (09/08/2014) 
रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर राष्‍ट्रपति ने बधाई दी
भारत के राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कल मनाये जा रहे रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बधाई दी हैं। अपने संदेश में उन्‍होंने कहा:-

‘रक्षा बंधन के उत्‍साह जनक अवसर पर मैं भारत और विदेश में अपने सभी नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं ।

राखी का यह पर्व सौहादर्य एवं भाई चारे को बढ़ाता है। राखी का पवित्र धागा भाई- बहन के बीच स्‍नेह को रक्षा के सूत्र में बांधता है। यह भाइयों और बहनों के बीच प्यार के अटूट संबंध का प्रतीक है। यह सद्भावना मात्र एक रस्म नही है, अपितु यह महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को बाध्यकारी बनाता है।

मेरी कामना है कि यह पर्व महिलाओं, विशेषकर बालिकाओं की बेहतरी के लिए समर्पण का भाव लेकर आए।
Copyright @ 2019.