राष्ट्रीय (18/08/2014) 
गोविन्दा आला रे में दही हांडी प्रतिभागियों ने मचाई धूम
छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति द्वारा जन्माष्टमी के मौके पर भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मटकी फोड़ कार्यक्रम गोविंदा आला रे एवं श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा डीडीए ग्राउंड, जागृति एन्कलेव, नियर कड़कड़डूमा मैट्रो स्टेशन, दिल्ली-92 में ग्यारहवां भव्य मटकी फोड़ कार्यक्रम गोविन्दा आला रे एवं भजन संध्या आयोजित की गई। इस मौके पर सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्रद्धेय श्री गौरव कृष्ण जी महाराज एवं अन्य सुप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा की गई प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने के लिए विवश कर दिया। कार्यक्रम में रियल स्टेट की जानीमानी कंपनी अमात्रा ग्रुप मुख्य प्रायोजक एवं सह प्रायोजक एन.आई.आई.टी, एसीएल मोबाईल, महालक्ष्मी ग्रुप एवं देवान्ते टेबलेट पी.सी. थे ।
श्री पंचनामदशनाम जूना आखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय सचिव दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री महन्त नरायण गिरी जी महाराज, संत महामण्डल दिल्ली के अध्यक्ष पूजनीय स्वामी श्री राघवानन्द जी महाराज व महामण्डलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी के सानिध्य में आयोजित इस पावन महोत्सव पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री श्याम जाजू, पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री महेश गिरी, विश्व हिन्दू परिषद के उत्तरी क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री करूणा प्रकाश जी, भारतीय जनता पार्टी सेल एण्ड मोर्चा के को-आर्डिनेटर श्री महेन्द्र कुमार, एडिशनल सेशन जज श्री अतुल कुमार गर्ग, उपायुक्त राजस्व श्री सी.आर. गर्ग, सूची पेपर के चेयरमैन श्री राजेन्द्र अग्रवाल, प्रमुख समाजसेवी श्री शरद मेहरा, संतोष ओवरसीज के चेयरमैन श्री सुनील मित्तल, पी.सी. ज्वैलर्स के चेयरमैन श्री पदमचन्द गर्ग, विधायक श्री नरेश गौड़, जितेन्द्र सिंह शण्टी, मायो इण्टरनेश्नल स्कूल के चेयरमैन श्री एस.पी. जालान आदि अति विशिष्ठ अतिथि, के रूप में उपस्थित थे। 
कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष आमात्रा ग्रुप के निदेशक श्री महेन्द्र बंसल, वाटिका ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल भल्ला एवं महालक्ष्मी ग्रुप के निदेशक श्री नरेश कुमार थे वहीं एसीएल वायरलेस लि. के सीईओ श्री संजय किशन गोयल, शक्तिभोग फूड्स लि. के चेयरमैन श्री के.के. कुमार एवं अमात्रा ग्रुप के निदेशक श्री सुशील चावला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर मटकीफोड़ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
राजधानी के इस सर्वाधिक लोकप्रिय मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति द्वारा लगातार ग्यारहवीं बार एक नए अन्दाज में किया गया। कार्यक्रम में रोमांचक स्थिति तब बनी जब 20 फीट पर टंगी दही की मटकी को तोड़ने के लिए सभी 6 टीमों ने अपना जोश दिखाया जिनमें 3 टीमें लड़कियों की थी। मटकी तक पहुंचते ही थोड़ी असावधानी से जमीन पर गिरते-उठते प्रतिभागी देर रात तक मटकी तोड़ने के लिए पिरामिड़ बनाकर मटकी तक पहुंचने का प्रयास करते रहें। मटकी फोड़ने वाली टीम के सभी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर जहां कार्यक्रम में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, जवान, स्कूल व काॅलेजों के छात्रों सहित भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने मटकी फोड़ कार्यक्रम व श्रीमदभागवत कथा में श्री बलिबामन भगवान प्रसंग एवं श्रीकृष्ण जन्म व नन्दोत्सव के दौरान कथा वाचक श्री गौरव कृष्ण जी महाराज के व्याख्यान व भजनों पर मंत्र मुग्ध हुए तथा रात्रि 12 बजे नन्दलाला के प्रकटोत्सव पर भव्य आतिशबाजी, महाआरती और माखन मिश्री के प्रसाद का आनन्द लिया। इस अवसर पर समिति द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति के संस्थापक श्री जयभगवान गोयल ने कहा कि हमारी संस्था समाज के दबे कुचले वर्ग के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि संस्था सामाजिक उत्थान और भारतीय संस्कृति के संरक्षण लिए आगे भी अपने भागीरथी प्रयासों की धारा बहाती रहेग
Copyright @ 2019.