राष्ट्रीय (28/08/2014) 
महेश गिरी ने पंजाब नेशनल बैंक की प्रधानमंत्री जन धन योजना का उद्घाटन किया|
28अगस्त, 2014, नई दिल्ली| संसाद, पूर्वी दिल्ली महेश गिरी ने पंजाब नेशनल बैंक की प्रधानमंत्री जन धन योजना का उद्घाटन किया| इस कैंप का आयोजन लक्ष्मी नगर स्थित स्कोप मीनार ऑडिटोरियम में किया गया |

     इस योजना का उद्देश्य बुनियादी बैंक खतों को प्रदान कर सभी के लिए आवास का प्रयोजन करना है| इस योजना के अंतर्गत बैंक खताधारक को डेबिट कार्ड के साथ-साथदुर्घटना बीमा का भी विशेषाधिकार मिलेगा| इस योजना का उद्देश्य 7.5 करोड़ बैंक-रहित परिवारों को बैंकिंग प्रणाली के तह में लाना भी है |

   महेश गिरी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, यह माननीय प्रधानमंत्री द्वारा एक बड़ी पहल है क्योंकि इससे लाखों बैंक-रहित परिवारों को मदद मिलेगी| वित्तीय समावेशनसतत विकास के लिए महत्वपूर्ण है| भारतीय जनता पार्टी को इस बात दृढ़ विश्वास है और इसके लिए कार्यभी कर रहे हैं | उन्होंने यह भी कहा, यह योजना न केवल गरीब रेखा के नीचे के परिवारों को मदद करेगी अपितु ग्रामीण अर्थव्यवस्था के बड़े हिस्सेको मजबूत करेगी और आर्थिक संसाधनों को भी पूंजीकृत करेगी| योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि पहले चरण में हम प्रत्येक घर को बैंकिंग नेटवर्क के अंतर्गत लाना चाहते हैं| दुसरे चरण में हम बीमा की सुविधा प्रत्येक व्यक्तितक पहुँचाना चाहते हैं |

 

Copyright @ 2019.