राष्ट्रीय (29/08/2014) 
इंडस्‍ट्रीज-कैरियर सेंटर- आईटीआई सहयोग पर राष्‍ट्रीय परामर्श कार्यशाला आयोजित
इंडस्‍ट्रीज-कैरियर सेंटर- आईटीआई सहयोग पर आज नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में राष्‍ट्रीय परामर्श कार्यशाला आयोजित की गई। केन्‍द्रीय श्रम एवं रोजगार, खान एवं इस्‍पात मंत्री श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर और कौशल विकास एवं उद्यम, युवा मामले तथा खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री सरबानंद सोनोवाल ने उद्घाटन सत्र की सह-अध्‍यक्षता की। कार्यशाला में राज्‍यों के संबद्ध विभागों के मंत्री तथा केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल हुए।

श्री तोमर ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत के युवाओं की आबादी सबसे अधिक है। इसलिए युवाओं को रोजगार देना और उनमें कौशल का विकास करना एक बड़ी चुनौती तथा अवसर है। इस दिशा में केन्‍द्र और राज्‍यों को मिलकर काम करना होगा। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार कानूनों और नीतियों को बना सकती है, उन्‍हें सरल बना सकती है और आगे बढ़ने का सुझाव दे सकती है, लेकिन नीतियों को जमीनी स्‍तर पर तेजी से लागू करने में राज्‍यों को अग्रणी भूमिका निभानी पड़ेगी।

श्री सोनोवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को कौशल संपन्‍न बनाना समय की आवश्‍यकता है और यह केन्‍द्र सरकार की उच्‍च प्राथमिकता में है। उन्‍होंने देश की कौशल आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कदमों की सराहना की। श्री सोनवाल ने कहा कि राज्‍यों की विभिन्‍न कौशल विकास योजनाओं के तौर-तरीकों में बहुत हद तक मेल-जोल करने की आवश्‍यकता है और इसमें पूर्वोत्‍तर तथा पर्वतीय प्रदेशों जैसे राज्‍यों की भौगोलिक चुनौतियों को देखते हुए लचीला बनाने का प्रावधान होना चाहिए।

कार्यशाला का उद्देश्‍य युवाओं में रोजगार तथा उद्यम क्षमता बढ़ाने और उद्योगों की कौशल आवश्‍यकताओं को पूरा करने के मॉडल तथा ढांचे को अंतिम रूप देना है।

कार्यशाला में भाग लेने वाले लोगों ने विभिन्‍न विषयों पर चर्चा की।
Copyright @ 2019.