राष्ट्रीय (01/09/2014) 
दिल्ली में मिलेगा घर आज से आवेदन शुरू
नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना 2014 के लिए आज से फॉर्म भरने की शुरूआत हो गई। इस योजना के तहत कुल 25 हजार 34 फ्लैट लोगों को दिए जाएंगे। जिनमे से 811 फ्लैट पहले से तैयार हैं, लेकिन उनका आबंटन नहीं हो पाया है। जबकि 22,627 एक बेडरुम और ड्राइंग रुम वाले फ्लैट है। जिनकी कीमत 14 से 22 लाख तक रखी गई है। आर्थिक तौर पर कमजोर तबकों यानी इडब्लूएस श्रेणी के लिए भी 700 फ्लैट है। जिनकी कीमत 6 लाख 90 हजार से 11 लाख रुपये तक रखी गई हैं।
फॉर्म भरने के लिए 1 सितंबर से 9 अक्टूबर की समय सीमा तय की गई है। डीडीए योजना के नए फ्लैट द्वारका, रोहिणी, नरेला में हैं, जबकि जसोला और वसंत विहार में पुराने फ्लैट उपलब्ध हैं। डीडीए के उपाध्यक्ष बलविंद कुमार के मुताबिक फॉर्म भरने की आखिरी तारीख के बीस दिन के अंदर ड्रॉ होगा।
 

Copyright @ 2019.