राष्ट्रीय (01/09/2014) 
पाकिस्तान पर भड़के राजनाथ सिंह
नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की संभावनाओं को खारिज करते हुए आज कहा कि आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ नहीं चल सकती। राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि नेपाल में होने वाले सार्क सम्मेलन में पाकिस्तान के गृहमंत्री से उनकी मुलाकात और बातचीत की खबरें बेबुनियाद हैं।

राजनाथ ने लिखा है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती। राजनाथ सिंह को इस महीने काठमांडू में सार्क देशों के गृहमंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेना है। पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित की कश्मीर के अलगावादी नेताओं के साथ बातचीत के बाद भारत ने दोनों देशों के विदेश सचिवों की वार्ता को पिछले महीने रद्द कर दिया था।
गृहमंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद और हिंसा नहीं रुकेगी बातचीत का सवाल नहीं है। सार्क के गृहमंत्रियों का सम्मेलन 18 और 19 सितंबर को नेपाल में होने वाला है। साथ ही गृहमंत्री ने सीमा पर पाकिस्तान के तरफ़ से लगातार हो रही फ़ायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बीएसएफ को कहा है।

Copyright @ 2019.