राष्ट्रीय (02/09/2014) 
मेरठ में संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम संपन्न
देववाणी संस्कृत वैदिक विचारधाराओं को अपने में धारण करती हुई एक ऐसी पतितपावनी गंगा है, जिसमें अवगाहन कर जन-जन का तन-मन पावन हो जाता है।
इस अवसर पर प्रार्थना सभा में कक्षा दसवीं के छात्रों द्वारा सुमधुर स्वर में गाए गए वैदिक मंत्रों से संपूर्ण वातावरण मुखरित हो उठा। प्रतिदिन कक्षा आठ और नौ के छात्रों- एजाज, चिराग महाजन, साक्षी, समर्थ, पारुल, अंकुष, मानसी आदि के द्वारा संस्कृत के ष्लोकों की अर्थ सहित सचित्र व्याख्या की गई। कक्षा नौ की उन्नति ने ‘संघे षक्तिः कलौयुगे’ विशय पर अपने विचार व्यक्त किए। कक्षा छ की जूही ने संस्कृत भाशा का परिचय देते हुए वर्तमान समय में उसकी उपयोगिता का प्रतिपादन किया।
प्रधानाचार्या ने संस्कृत सप्ताह पर छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतिभागी छात्रों को प्रषस्ति पत्र प्रदान किए। छात्रों ने इस अवसर पर दैनिक जीवन में संस्कृत भाशा को अपनाने का संकल्प लिया।    

Copyright @ 2019.