राष्ट्रीय (03/09/2014) 
कैट के रजत जयंती वर्ष लोगो का हुआ लोकार्पण

देश के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने गत 1 सितम्बर को अपने 25 वे वर्ष में प्रवेश किया और इस मौके पर दिल्ली के अशोक होटल में आयोजित एक रजत जयंती वर्ष उद्धघाटन समारोह में देश के प्रमुख कम्युनिकेशन कंसलटेंट श्री शेखर स्वामी ने कैट के रजत जयंती वर्ष प्रतीक चिन्ह (लोगो) का लोकार्पण किया ! इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय सहित किसान, हॉकर्स, ट्रांसपोर्ट और अन्य वर्गों के राष्ट्रीय संगठनों के वरिष्ठ नेता मौजूद थे वहीँ दूसरी ओर कैट के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री महेंद्र शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल तथा  दिल्ली सहित लगभग 15 राज्यों के व्यापारी नेता भी मौजूद थे

 

कैट के दिल्ली प्रदेश चेयरमैन श्री नरेंद्र मदान और प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश खन्ना ने बताया की रजत जयंती वर्ष में कैट पूरे वर्ष भर में दिल्ली में अनेक कार्यक्रम आयोजित करेगा जिनमें व्यापारियों से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर समय समय पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे !दिल्ली में देश भर के व्यापारियों की एक विराट रैली आगामी 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा वहीँ दूसरी और दिल्ली में एक राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी भी कैट द्वारा आयोजित की जाएगी ! गत 25 या उस से अधिक वर्षों से व्यापारी आंदोलन में लगे अनेक व्यापारी नेताओं के अभिनन्दन के लिए एक वरिष्ठ व्यापारी सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा !

 

दोनों व्यापारी नेताओं ने बताया की रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत आगामी 10 सितम्बर को कोंस्टीटूशन क्लब में आयोजित एक व्यापारी सम्मेलन से होगी जिसमें दिल्ली किराया कानून और नगर निगम द्वारा वसूल किये जाने वाले कन्वर्जन और पार्किंग शुल्क पर भविष्य की रणनीति तय की जाएगी ! दिल्ली के व्यापारियों से जुडी अन्य अनेक समस्याओं जिनमें प्रमुख रूप से वैट कानून से रही परेशानियों, दिल्ली की मार्केटों की सुरक्षा और उनमें मूलभूत सुविधाएँ, पुरानी दिल्ली को विशेष व्यापारिक क्षेत्र का दर्ज़ा दिलाना, सीलिंग से राहत हेतु मास्टर प्लान में संशोधन आदि विषयों पर कैट विशेष रूप से सक्रिय रहेगी !

 

Copyright @ 2019.