राष्ट्रीय (03/09/2014) 
मोदी सरकार के 100वें दिन दिल्ली की जनता को बिजली दरों में राहत का तोहफा-सतीश उपाध्याय
नई दिल्ली, 3 सितम्बर।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने उपराज्यपाल श्री नजीब जंग द्वारा दिल्ली की जनता को बिजली की दरों मेॆ राहत देने संबंधी जारी आदेश का स्वागत करते हुये कहा है कि केन्द्र की  श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा शासन के 100वें दिन यह दिल्ली की जनता के लिए एक शानदार तोहफा है। 

केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली द्वारा प्रस्तुत दिल्ली के बजट में इस राहत के लिए आर्थिक प्रबंध किये गये थे और माननीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा 11 अगस्त, 2014 को बजट को मंजूर किये जाने के दिन से दिल्ली की जनता को यह राहत मिलेगी।

दिल्ली के ऊर्जा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार विगत 11 अगस्त, 2014 से प्रभावी राहत के अंतर्गत दिल्ली के सभी बिजली उपभोक्ताओं पहली 200 यूनिट खपत तक 1.20 रूपये प्रति यूनिट और 201 से 400 यूनिट खपत तक 80 पैसे प्रति यूनिट की राहत मिलेगी।  श्री उपाध्याय ने कहा है कि इसका लाभ निम्न आय वर्ग को तो भारी राहत देगा ही वहीं मध्यम वर्ग को भी इससे काफी राहत मिलेगी।

श्री उपाध्याय ने कहा है कि शीघ्र ही वह केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री पीयूष गोयल से मिलकर उनके समक्ष दिल्ली की जनता पर निजी विद्युत कम्पनियों द्वारा लगाये गये अतिरिक्त लोड प्रभार के मुद्दे को उठायेंगे और बहुत शीघ्र दिल्ली की जनता को हम दूसरी बड़ी राहत दिलायेंगे और यह प्रभार वापस लिया जायेगा।

Copyright @ 2019.