राष्ट्रीय (04/09/2014) 
इनको मिलेगा पालिका शिक्षक पुरस्कार-2014
नई दिल्ली 4 सितम्बर, 2014- नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने अपने विभिन्न विद्यालयों के 12 शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर पालिका शिक्षक पुरस्कार-2014 से सम्मानित करने की घोषणा की है । इन सभी शिक्षकों को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र एवं पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिये पुरस्कृत किया जा रहा है।

पुरस्कृत किये जाने वाले शिक्षकों के नाम और विद्यालय इस प्रकार हैः-

1.     श्रीमती जया श्री बासु, प्रधानाचार्य, न.पा. बंगाली कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोल मार्किट, नई दिल्ली ।

2.     श्रीमती तृषला त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य, नवयुग विद्यालय, मोती बाग, नई दिल्ली ।

3.     श्री सुरेश चन्द्रा, प्रधानाचार्य, न.पा. सह-शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हेवलेक स्कवेयर नई दिल्ली ।

4.     श्री बीरपाल सिंह, टीजीटी, न.पा. बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मंदिर मार्ग नई दिल्ली ।

5.     श्रीमती रीना रानी, टीजीटी, न.पा.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोल मार्किट,    नई दिल्ली ।

6.     श्रीमती संगीता अरोड़ा, टीजीटी, न.पा.सह-शिक्षा माध्यमिक विद्यालय, सांगली मैस, नई दिल्ली ।

7.     श्रीमती मीनाक्षी, सहायक अध्यापिका, न.पा. बंगाली कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोल मार्किट, नई दिल्ली ।

8.     श्रीमती निर्मला सिंह, सहायक अध्यापिका, न.पा. प्राथमिक विद्यालय, आर.के.आश्रम मार्ग, नई दिल्ली ।

9.     श्री राजेश कुमार यादव, सहायक अध्यापक, न.पा. सह-शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीबाई नगर, नई दिल्ली ।

10.   श्रीमती सुनीता कुमारी, नर्सरी अध्यापिका, न.पा. नर्सरी विद्यालय, बाबर रोड, नई दिल्ली ।

11.   श्रीमती शोभना तायल, योग अध्यापिका, न.पा. कन्या माध्यमिक विद्यालय, वाल्मीकि बस्ती, नई दिल्ली ।

12.   सुश्री स्वीन कपूर, विशेष शिक्षा अध्यापिका (कनिष्ठ), आंचल (मानसिक रूप से बाधित बच्चों का स्कूल), मालचा मार्ग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली ।

इन सभी शिक्षकों को जल्द ही एक समारोह में नकद राशि, एक शाॅल, एक स्मृति चिन्ह और एक प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया जायेगा ।
Copyright @ 2019.